भिलाई : डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के केमेस्ट्री लैब में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली.मृतक शासकीय महाविद्यालय में ही लैब टेक्नीशियन के पद पर था. जिसका नाम तिरुपति रामटेके था. महाविद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी.जिसके बाद एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी हरीश पाटिल अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुंचे.
खुदकुशी का कारण अज्ञात : कॉलेज स्टाफ के मुताबिक सुबह 9 बजे तिरुपति रामटेके कॉलेज पहुंचा और जरुरी काम का हवाला देकर चपरासी से अपना रुम खोलने को कहा. इसके बाद जब कॉलेज के बाकी स्टाफ अपने समय पर पहुंचने लगे तो उन्होंने केमिस्ट्री लैब में तिरुपति रामटेके का शव फंदे में लटकता दिखा. पुलिस की माने तो जिस स्थिति में शव मिला है,उसे देखकर मामला खुदकुशी का लग रहा है.मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का बैंक में लोन था. शायद इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मृतक लैब टेक्नीशियन सुबह अपने घर से बाल कटवाने के नाम पर निकला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इसी बीच कॉलेज के साइंस लैब में उसका शव लटकता हुआ मिला. फिलहाल इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है-हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी
आपको बता दें कि मृतक भूतपूर्व सैनिक था.जिसे कुछ साल पहले सैनिक कोटे से कॉलेज में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर नियुक्ति मिली थी.कुछ साल पहले तिरुपति को प्रमोशन भी मिला था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीजापुर में हत्या, ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली लाश
साथी के साथ मिलकर बेटी ने की ठगी, मां के दस्तावेजों से लिया 54 लाख का लोन