सरगुजा : सरगुजा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह भरने के लिए एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत एक मंच पर दिखे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की है.
आपको बता दें कि पूर्व विधायक और मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ाआमा में नए वर्ष को लेकर सम्मेलन आयोजित किया था. जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अमरजीत भगत मांदर की थाप पर नाचते हुए दिखे.
सरकार जाने के बाद से कार्यकर्ताओं पदाधिकारी काफी मायूस निराश थे.सभी में ऊर्जा भरने के लिए नए वर्ष में एक नई शुरुआत के प्रयास के साथ सरकार में कांग्रेस की वापसी के लिए एकजुट होकर आगामी नगरी निकाय चुनाव पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगें- अमरजीत भगत,पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़
नववर्ष के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अमरजीत भगत की तारीफ की उन्होंने कहा कि अमरजीत भगत सामाजिक गतिविधियों में निरंतर शामिल होते हैं. इसी निरंतर के तहत आज नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
ऐसे आयोजन से नए संकल्प के साथ लोग मिलते हैं. बातचीत होती है रणनीति बनती है उन्होंने कहा कि हर नए वर्ष में उनका एक ही संकल्प है. कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने की- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम
बहरहाल जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे कांग्रेस अपने अंतर्कलह को मिटाने के लिए आयोजन करके कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का प्रयास कर रही है. यही वजह है कि सिंहदेव और अमरजीत भगत एक मंच को साझा किया.
छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से निकाय चुनाव पर कांग्रेस खुश, टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
पूर्व डिप्टी सीएम ने विष्णुदेव साय को दी शुभकामनाएं, सीएम ने कहा, सज्जन व्यक्ति
बैकुंठपुर की बेटी आव्या की कामयाबी, रायपुर में जीता गोल्ड मेडल