बांसवाड़ा :जिले के पाटन थाना क्षेत्र मेंतालाब में नहाते समय2 सगी बहनों के डूबने की घटना सामने आई है. दोनों बच्चियां तलाब पर अपनी मां के साथ गई थी. नहाते समय दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. गनीमत यह रही कि बच्चियों साथ के एक भाई, मां व अन्य को बचा लिया गया. पाटन थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पाटन थानाधिकारी राम स्वरूप के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के चोरवड़ गांव की रहने वाली एक महिला कपड़े धोने के लिए तालाब पर गई थी. उसके साथ बच्चे पर गए थे. ये सभी मादलदा तालाब के पास गए. महिला कपड़े धो रही थी और बच्चे तालाब में नहा रहे थे. इसी दौरान अचानक से छोटी बेटी अंजू का पैर फिसला और गहरे पानी में गिर गई. छोटी बहन को पानी डूबते देख बड़ी बहन 11 वर्षी पायल उसको बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गई. जब दोनों बच्चियां डूबने लगी तो उनकी आवाज सुन कर मां भी चिल्लाते हुए उसी गहरे पानी में कूद गई. पास में नहा रहा बच्चा भी अपनी मां के साथ गहरे पानी में चला गया.