मंडी:हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से विख्यात मंडी शहर में पहली बार 27 जून से 4 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है. 27 से 30 जून तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन संस्कृति सदन में किया जाएगा. इसमें प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा, लेकिन उसके लिए लोगों को पंजीकरण करवाना होगा.
आज मंडी शहर के सेरी मंच पर निशुल्क पंजीकरण काउंटर का शुभारंभ हुआ. फिल्म फेस्टिवल के आयोजक पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि 4 दिनों तक 40 फिल्में दिखाई जाएंगी. यह सभी फिल्में साहित्य और सत्य घटनाओं के साथ-साथ समाज को एक नया संदेश वाली होंगी. फिल्मों के बाद उनपर चर्चा के लिए अलग से सेशन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कलाकारों के लिए वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी.
फिल्म फेस्टिवल में पहला दिन हिमाचली सिनेमा पर रखा गया है. बॉलीवुड के कई नामी कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें अखिलेंद्र मिश्रा, सपना, विभू संत, आदित्य श्रीवास्तव, हेमंत पांडे, नीरज सूद और यशपाल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. पवन शर्मा और राजा सिंह मल्होत्रा ने मंडी वासियों से बड़ी संख्या में इस फिल्म फेस्टिवल में आकर इसका आनंद उठाने की अपील की है.मंडी में पहली बार होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर स्थानीय कलाकारों और रंगकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.