हमीरपुर: सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सीआईडी की कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रहार किया है. एक बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, नशाखोरी और अपराधों पर नजर रखने की बजाय सीआईडी का ध्यान मुख्यमंत्री के लिए लाए गए विशेष समोसों पर है.
पूर्व विधायक ने कटाक्ष करते हुए कहा सीआईडी यह जांच करने में व्यस्त है कि आखिर मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे किसने खा लिए और इसमें भी विपक्ष का हाथ तलाशा जा रहा है. राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री के समोसे खाने का मामला मीडिया में प्रमुखता से उठाया गया है.
लोग कांग्रेस का अब नहीं लेंगे नाम
पूर्व विधायक ने सीएम सुक्खू पर हमला बोलते हुए कहा "सीएम सुक्खू ने अब ये इंतजाम तो जरूर कर दिया है कि आने वाले 20 सालों तक हिमाचल में अब कोई भी कांग्रेस का नाम लेने वाला नहीं है." राजेंद्र राणा ने कहा सीएम ने आरोप लगाया कि जनता के साथ किए गए वादे भूलकर सरकार सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी है. उन्होंने यह भी कहा कि सुक्खू सरकार का जनसेवा का नारा महज दिखावा है. असल में सरकार का सारा ध्यान विपक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने और उन पर झूठे केस बनाने में है.