झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस ने की छापेमारी, एक नाबालिग समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा जिला में साइबर ठगी अड्डे पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.

four-cyber-criminals-arrested-in-jamtara
पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

जामताड़ा: जिले में चल रहे साइबर क्राइम के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 साइबर अपराधी को पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधी में दो गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से 9 सिम कार्ड, 8 मोबाइल और 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है. साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.


फर्जी गैस कंपनी के अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी

पकड़े गए साइबर अपराधी गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने, गैस कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेज कर खुद को गैस कनेक्शन विभाग का अधिकारी बताते थे. ये अपराधी सब्सिडी देने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एनीडेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवा लेते थे. जिसके बाद उनके सारे बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे.

संवाददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)


बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोगों को लगाते थे चूना

पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोगों को निशाना बनाते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस को पता नहीं चल पाया है कि अब तक पकड़े गए साइबर अपराधी द्वारा कितने लोगों से ठगी की गई है. पुलिस फिलहाल इस संबंध में जब्त मोबाइल और सिम की जांच कर रही है.


एसपी ने दी जानकारी

पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी मिरगा गांव में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. जहां से एक नाबालिग के साथ कुल चार साइबर अपराधी को पकड़ा गया है. नाबालिग को निरुद्ध किया गया है, जबकि तीन साइबर अपराधी को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने जिले के लोगों से जागरूक होने और खास कर‌ ‌नाबालिगों को इस क्षेत्र में आने से रोकने की अपील की है. फिलहाल पकड़े गए अपराधियों को न्यायिक हिरासत के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में साइबर अपराध पर नकेसः छापेमारी में पकड़े गये सात अपराधी, फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन करते थे ठगी

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार

लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details