जामताड़ा: जिले में चल रहे साइबर क्राइम के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 साइबर अपराधी को पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधी में दो गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से 9 सिम कार्ड, 8 मोबाइल और 8 मोटरसाइकिल बरामद किया है. साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
फर्जी गैस कंपनी के अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी
पकड़े गए साइबर अपराधी गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने, गैस कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेज कर खुद को गैस कनेक्शन विभाग का अधिकारी बताते थे. ये अपराधी सब्सिडी देने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एनीडेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवा लेते थे. जिसके बाद उनके सारे बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे.
बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोगों को लगाते थे चूना
पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लोगों को निशाना बनाते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. हालांकि पुलिस को पता नहीं चल पाया है कि अब तक पकड़े गए साइबर अपराधी द्वारा कितने लोगों से ठगी की गई है. पुलिस फिलहाल इस संबंध में जब्त मोबाइल और सिम की जांच कर रही है.