रामगढ़: जिला के कुख्यात आपराधिक संगठन पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में हो रहे विकास कार्य में लेवी को लेकर ठेकेदार और एजेंसी को धमकाने के मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहे संवेदकों /व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग संगठित आपराधिक पांडेय गुट के कुछ सदस्यों द्वारा पिछले कुछ दिनों से की जा रही थी. निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. सूचना मिलने के बाद संगठित अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया.
गुप्त सूचना के आधार पर सिरू मोड़ के पास से पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. जब पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि सिरू में बन रहे उच्च स्तरीय पुल के संवेदक से रंगदारी की मांग करने जा रहे थे, मगर पुलिस ने घटना अंजाम देने से पहले ही इनको दबोच लिया. पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है, इसी क्रम में पांडेय गिरोह के लगभग तीन वर्षों से फरार चल रहे अपराधी वैजु साव को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम हैं विक्की कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, अनिकेत कुमार उर्फ बिल्ला और बैजु साव उर्फ बैजु कुमार साव. इन अपराधियों पर रामगढ़ के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, बाइक और स्कूटी बरामद किया है.