ETV Bharat / state

लातेहार में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, खेल-खेल में हुआ हादसा - TWO CHILDREN DIED

लातेहार में एक परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के हुंबू गांव की है.

Two children of the same family died due to drowning in pond in Latehar
हादसे के बाद जमा ग्रामीणों की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2024, 7:50 PM IST

लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ अमित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

दरअसल हुंबू गांव के कुसुमटोला निवासी फुलदेव उरांव की पत्नी अपने खेतों में धान काटने गई थी. उनके साथ उसका 5 वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी भी खेत में गए थे. महिला अपने खेतों में धान काट रही थी. इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते- खेलते तालाब के पास चले गए. अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में गिर गए. जब तक महिला को बच्चों के डूबने की खबर हुई तब तक काफी देर हो गई थी. महिला के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया, परंतु तब तक दोनों की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटनास्थल पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी

इधर इस संबंध में सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया और अंचल अधिकारी अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. अंचल अधिकारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों की पहल के बाद दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि बच्चों की डूबने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

लातेहारः जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ अमित कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

दरअसल हुंबू गांव के कुसुमटोला निवासी फुलदेव उरांव की पत्नी अपने खेतों में धान काटने गई थी. उनके साथ उसका 5 वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी भी खेत में गए थे. महिला अपने खेतों में धान काट रही थी. इसी दौरान दोनों बच्चे खेलते- खेलते तालाब के पास चले गए. अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में गिर गए. जब तक महिला को बच्चों के डूबने की खबर हुई तब तक काफी देर हो गई थी. महिला के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया, परंतु तब तक दोनों की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है. मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटनास्थल पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी

इधर इस संबंध में सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया और अंचल अधिकारी अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. अंचल अधिकारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों की पहल के बाद दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि बच्चों की डूबने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

छठ पूजा में ससुराल घूमने आए व्यक्ति की डैम में डूबने से मौत, NDRF टीम की मदद से निकाला गया शव

गिरिडीह: गड्ढे में डूबने से भाई बहन की मौत, छठ की खुशियां मातम में हुईं तब्दील

गढ़वा में चार बच्चे डूबे, सभी की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.