रांचीः झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन की मर्यादा तार-तार होती दिखी. अन्य दिनों की तरह गुरुवार को दिन के 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदस्य बोल रहे थे. इसी क्रम में जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपने संबोधन में चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के प्रति अमर्यादित शब्द का प्रयोग कर दी.
जिससे सदन में बैठे सभी सदस्य स्तब्ध रह गए. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने तत्काल इसे रिकॉर्ड से हटा देने का आदेश देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की मगर जिन शब्द का इस्तेमाल हेमलाल मुर्मू जैसे वरिष्ठ राजनेता के मूंह से सदन में की गई वह दिनभर चर्चा में रहा.
अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने जताई नाराजगी
जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू के अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताते हुए वक्त आने पर जवाब देने की धमकी दी है. पूर्व सीएम और भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने हेमलाल मुर्मू के अमर्यादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं संस्कार और संघर्षशील व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि हेमलाल मुर्मू में नीयत नाम की कोई चीज ही नहीं है, एक साथ चलने वाला व्यक्ति का इस तरह का बयान आया है समय आने पर हम जवाब देंगे. इस सरकार को हमलोगों ने समय दिया है जो वादा किया गया है उसे धरातल पर उतारने के लिए लेकिन मेरा मानना है कि यह नहीं होगा.
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने हेमलाल मुर्मू के द्वारा की गई टिप्पणी को असंसदीय बताते हुए इसकी निंदा की है, उन्होंने कहा है कि हेमलाल मुर्मू को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने अनुभवी राजनेता के मुंह से इस तरह का बात निकलने से यही प्रमाणित होता है कि आपका संस्कार क्या है और आपकी पार्टी का क्या संस्कार है.
भाजपा विधायक नीरा यादव ने हेमलाल मुर्मू के द्वारा सदन में की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि हम भले ही सदन में संख्या बल में कम हैं और आप चाहिएगा कि हमें अपमानित कर दें यह नहीं होगा. वरिष्ठ सदस्यों को तो यह जरूर सोचना चाहिए कि हम सदन में क्या बोल रहे हैं. सदन में 12 12 महिला सदस्य भी हैं उनकी मौजूदगी में आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं यह शोभा नहीं देता है. सदन में सत्ता पक्ष के लोगों के अंदर अभिमान झलक रहा था.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिसकी जैसी नीयत होती है वृति होती है उसी प्रकार के शब्दों का चयन करते हैं. ये उनकी नेक नियती का प्रकटिकरण है जो वो किस प्रकार सोचते हैं. इधर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से जब हेमलाल मुर्मू के अमर्यादित टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे स्पंज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन के आरोपों पर प्रदीप यादव का जवाब- हर बात का जिक्र होना जरूरी नहीं, कमिटमेंट मतलब कमिटमेंट