बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी धराए, दूसरे जिलों में लूट की वारदातों को देता था अंजाम - GAYA POLICE

गया में ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 10:27 PM IST

गया:बिहार के गया में ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. बताया जाता है, कि जिन अपराधियों के पास हथियार थे वह दो अपराधी भाग निकले.अपराधियों का यह गिरोह बिहार के एक जिले से दूसरे जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार:गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में स्थित प्रेम ज्वैलर्स को लूटने की योजना अपराधियों ने तैयार की थी. अपराधी अपनी मंशा को अंजाम देने के लिए अपने कदम उठाते, इससे पहले ऐन मौके पर पुलिस की छापेमारी हुई और चार अपराधियों को दबोच लिया गया. दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. फरार हुए अपराधियों के पास हथियार भी थे.

प्रेम ज्वेलर्स में धावा बोलने की थी योजना: इस संबंध में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में स्थित प्रेम ज्वेलर्स सोना चांदी की दुकान में आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की तैयारी है. इस तरह की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई.

पकरी गुरिया गांव के समीप से पकड़ाए: पुलिस और एसटीएफ की छापेमारी में यह सफलता मिली है. इन अपराधियों को पकरी गुरिया गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में इमामगंज थाना के मदसारी गांव का रहने वाला रवि रंजन कुमार, औरंगाबाद जिला के देव थाना के बसडीहा गांव का रहने वाला मिपुंजय सिंह उर्फ सनी सिंह, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर एक दुल्हिनगंज का रहने वाला प्रकाश कुमार और इसी मोहल्ला का अजय कुमार शामिल है. वहीं, फरार हुए दो अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

"रानीगंज में स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. सामने आया है कि अपराधी अंतर जिला गिरोह के हैं. यह एक जिले से दूसरे जिले में लूट डकैती की घटनाओं का अंजाम देते हैं. यह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है."-रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी गया

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details