बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स के चारों गिरफ्तार डॉक्टरों की पटना CBI कोर्ट में पेशी, 4 दिनों की रिमांड पर भेजा गया, नीट पेपर लीक से जुड़े हैं तार - NEET leak paper case - NEET LEAK PAPER CASE

NEET LEAK PAPER CASE: नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के चार छात्रों को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया. तीन को सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, जबकि एक खुद से जांच टीम के सामने पेश हुआ था.

पटना एम्स के चार डॉक्टरों की कोर्ट में पेशी
पटना एम्स के चार डॉक्टरों की कोर्ट में पेशी (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 9:12 PM IST

पटना:नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है. उसी कड़ी में राजधानी पटना के एम्स से कल बुधवार देर शाम को सीबीआई की टीम के द्वारा तीन एमबीबीएस स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया था, जबकि चौथा खुद जांच टीम के सामने हाजिर हुआ. वहीं 9 घंटे की पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 4 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया.

पटना एम्स के चार डॉक्टरों की कोर्ट में पेशी:चारों को आज गुरुवार को पटना के सीबीआई अदालत में पेश किया गया है. बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं अभी तक देश के सात राज्यों से 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसी कड़ी में बुधवार को सीबीआई की टीम ने पटना एम्स से तीन एमबीबीएस स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चारों का नाम चंदन कुमार, राहुल कुमार, करण जैन और कुमार सानू है.

सॉल्वर गैंग से चारों का संबंध!:यह तीनों स्टूडेंट 2021 बैच के हैं, जबकि एक 2022 बैच का है. इन सभी आरोपियों को सीबीआई ने पटना के सीबीआई कोर्ट में आज बृहस्पतिवार को पेश किया है. हालांकि इन लोगों को सीबीआई की टीम रिमांड पर भी ले सकती है.सीबीआई की टीम ने बुधवार को पटना एम्स से हिरासत में लिया था. फिर पूछताछ के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद आज इन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं सीबीआई कोर्ट सभी को बापर्दा लेकर आए थे.

कौन हैं ये सभी एमबीबीएस छात्र?:पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि जिन चार छात्रों को सीबीआई अपने साथ ले गई, उनमें एक छात्र चंदन सिंह थर्ड ईयर का छात्र है. शाम को जिन दो छात्रों को सीबीआई ले गई थी, उनके नाम राहुल आनंद, करण जैन है. वहीं जो छात्र खुद से सीबीआई टीम से जाकर मिला था, उसका नाम कुमार शानू है. चंदन सिंह सिवान जिले का रहने वाला है. कुमार शानू पटना का, जबकि राहुल आनंद धनबाद का है लेकिन अब पटना में रहता है. वहीं करण जैन बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-

9 घंटे की पूछताछ के बाद पटना AIIMS के 4 डॉक्टर गिरफ्तार, नीट पेपर लीक केस में CBI का बड़ा एक्शन - NEET Paper Leak Case

रॉकी गिरफ्तार, कहां छिपा है NEET पेपर लीक का 'मुखिया'?, ढूंढ रही CBI, भांजा बताएगा ठिकाना? - NEET Paper Leak Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details