उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा, यहां देखें लिस्ट - UTTARAKHAND HEALTH DEPARTMENT

उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत अपनी सेवाएं दे रहे चार अपर निदेशकों का नियमित चयन के बाद निदेशक के पद पर प्रमोशन किया गया गया.

Etv Bharat
महानिदेशायलय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 6:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के मांगों पर उत्तराखंड शासन लगातार फैसला ले रहा है. ऐसे में लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे स्वास्थ्य विभाग के चार अपर निदेशकों को उत्तराखंड शासन ने नए साल से पहले प्रमोशन का बड़ा तोहफा दिया.

उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनात चार अपर निदेशकों का निदेशक पद पर प्रमोशन कर दिया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए है. जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड पीएमएचएस (प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) संवर्ग के तहत अपनी सेवाएं दे रहे चार अपर निदेशकों का नियमित चयन के बाद निदेशक के पद पर प्रमोशन किया गया गया है.

स्वास्थ्य विभाग में चार अपर निदेशकों का हुआ प्रमोशन. (PHOTO- Uttarakhand health department)

ऐसे में निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से इन सभी निदेशकों को वेतनमान पे-मैट्रिक्स 144200-218200 रुपये होगा. वहीं, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने प्रमोशन पाकर निदेशक बनने वाले सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि शासन चिकित्सकों की हर न्यायोचित मांग के लिए गंभीर है और प्राथमिकता से उनका समाधान कर रहा है.

इन अपर निदेशकों को मिली प्रमोशन:

  • अपर निदेशक डॉक्टर नर सिंह गुंजियाल को निदेशक पद पर किया गया प्रमोट.
  • अपर निदेशक डॉक्टर केशर सिह चौहान को निदेशक पद पर किया गया प्रमोट.
  • अपर निदेशक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को निदेशक पद पर किया गया प्रमोट.
  • अपर निदेशक डॉक्टर मनोज उप्रेती को निदेशक पद पर किया गया प्रमोट.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details