बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमलोगों ने ही पैदा किया था', नागमणि का CM नीतीश को लेकर आपत्तिजनक बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. कहा कि नीतीश कुमार हमलोगों ने पैदा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

सारणः"..हमलोगों ने नीतीश कुमार को पैदा किया है" ऐसा विवादित बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री औरशोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि का है. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कोईरी आक्रोश महारैली जो 23 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित है, उसको लेकर पूरे बिहार में दौरा कर रहे हैं. छपरा पहुंचने पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया.

"नीतीश कुमार को हमलोगों ने पैदा किया है. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि एलजेपी 29 में 21 एमएलए तोड़ने के बाद हमलोगों ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया था. इसके बाद पूरे बिहार में कैंपन कर के नीतीश कुमार को वोट दिलवाए थे. इसके बाद सीएम बने थे."-नागमणि, पूर्व केंद्रीय मंत्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (ETV Bharat)

धरातल पर नहीं दिखा जातीय गणनाः नागमणि ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में जातीय जनगणना कराई लेकिन कहीं धरातल पर नहीं दिख रहा. आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ खास पदाधिकारी की मिली भगत से मनमाने तरीके से जातियों की गणना पर खानापूर्ति की गई. उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमारे कोई भी समाज की 12% जनसंख्या है, जबकि इसे घटाकर केवल 4.50% कर दिया गया है.

जाति जनसंख्या कम किया गयाः नागमणि ने बताया कि डांगी समाज भी कम से कम साढे 2% है, उसे भी घटाकर सिर्फ आधा प्रतिशत कर दिया गया है. भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण की जनसंख्या भी कम से कम 5-5 % होगी लेकिन उसे भी तीन प्रतिशत कर दिया गया. उन्होंने कहा की नीतीश सरकार ने खासकर कोईरी समाज को जलील और अपमानित करने का काम किया है.

23 फरवरी को महारैलीः कहा कि नीतीश सरकार के खिलाफ कोईरी समाज में जबरदस्त आक्रोश है. कोई भी समाज का हर व्यक्ति इस अपमान का बदला लेना चाहता है. जरूर उनको एकजुट करने की है. कहा कि इसलिए 23 तारीख को होने वाले कोई आक्रोश महारैली जो पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा. उसके लिए वह गांव गांव बिहार के सभी जिला प्रखंड में घूम कर लोगों को आह्नन कर रहे हैं. कहा कि 2025 में नीतीश कुमार का अंत हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः'नीतीश कुमार बार-बार कह रहे हैं कि इधर-उधर नहीं जाएंगे...दाल में कुछ काला है'- सुधाकर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details