सारणः"..हमलोगों ने नीतीश कुमार को पैदा किया है" ऐसा विवादित बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री औरशोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि का है. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कोईरी आक्रोश महारैली जो 23 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित है, उसको लेकर पूरे बिहार में दौरा कर रहे हैं. छपरा पहुंचने पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया.
"नीतीश कुमार को हमलोगों ने पैदा किया है. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि एलजेपी 29 में 21 एमएलए तोड़ने के बाद हमलोगों ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया था. इसके बाद पूरे बिहार में कैंपन कर के नीतीश कुमार को वोट दिलवाए थे. इसके बाद सीएम बने थे."-नागमणि, पूर्व केंद्रीय मंत्री
धरातल पर नहीं दिखा जातीय गणनाः नागमणि ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में जातीय जनगणना कराई लेकिन कहीं धरातल पर नहीं दिख रहा. आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ खास पदाधिकारी की मिली भगत से मनमाने तरीके से जातियों की गणना पर खानापूर्ति की गई. उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमारे कोई भी समाज की 12% जनसंख्या है, जबकि इसे घटाकर केवल 4.50% कर दिया गया है.