पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (ETV BHARAT Barmer) बाड़मेर :हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां पूरी ताकत से मैदान में प्रचार प्रसार कर रही हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया. चौधरी ने कहा कि 62 सीटें जीतकर भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस चुनाव में कांग्रेस को जवाब देगी.
पूर्व मंत्री का बड़ा दावा :पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार को बाड़मेर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. चौधरी ने कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि 62 सीटें जीतकर भाजपा फिर से सरकार बनाएगी.
इसे भी पढ़ें -भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जौनपुरिया का दावा: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार - Jaunapuria Claim On Elections
चुनाव में जनता कांग्रेस को देगी जवाब :पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनका एक ही मकसद है कि देश के भीतर किसी तरह से माहौल बिगड़ा जाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेश में जाकर जानबूझकर बयान दिए जा रहे हैं. साथ ही देश को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है.
वन नेशनल वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात :एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन बहुत अच्छा है. सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होता है तो निश्चित रूप से देश का बहुत बड़ा बजट और समय बचेगा.
दिव्यांग बच्चों संग मनाया जन्मदिन :पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सत्यसाई मूकबधिर विद्यालय पहुंचकर दिव्यांग बच्चों संग अपना जन्मदिन मनाया.