कुचामनसिटी: जिले की नावां थाना पुलिस ने ठगी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को विदेश में रुपए निवेश कर दुगुना तिगुना मुनाफा कमाने का लालच देता था और उनसे रुपए लेकर हड़प लेता था.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि नावां थानाधिकारी नन्दलाल के नेतृत्व में आरोपी लुकमान अहमद देवडा पुत्र मोहम्मद हनीफ देवडा जाति छीपा निवासी कुचामन सिटी को गिरफ्तार किया है. वह इन दिनों जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में रह रहा था. पुलिस उपाधीक्षक विश्नोई ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी लुकमान देवड़ा, विदेश में अपना मनी ट्रांसफर का व्यापार बताते हुए लोगों को रुपए निवेश करने और दोगुना व तिगुना मुनाफा कमाने की बात कहकर विश्वास मे ले लेता था. उसने नकद व बैंक के माध्यम से नावां और कुचामन के लोगों से करोड़ों रुपए हड़प लिए.
पढ़ें: प्रदेश के कई हिस्सों में साइबर ठगी की गैंग का खुलासा, जोधपुर के दो ठग गिरफ्तार
नावां थानाधिकारी नंद लाल रिणवा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साल 2023 में तीन परिवादियों ने तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज कराए थे. आरोपी की नावां पुलिस तब से ही तलाश कर रही थी और अब जाकर आरोपी लुकमान देवड़ा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी.
पुलिस की इस टीम की रही भूमिका: इस मामले में थानाधिकारी नंद लाल के नेतृत्व में नावां थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, राम कल्याण, देवी लाल के साथ कांस्टेबल महेन्द्र कुमार मीणा और कांस्टेबल ममता ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई.