छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 2 पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या, लाश के पास मिले नक्सली पर्चे - BIJAPUR NAXAL MURDER

बीजापुर में दो पूर्व सरपंच का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत है.

BIJAPUR NAXAL MURDER
बीजापुर पूर्व सरपंच की हत्या (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 1:03 PM IST

बीजापुर:बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में दो उपसरपंच की हत्या कर दी गई. दोनों हत्याएं अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पूर्व सरपंच का पहले अपहरण किया गया उसके बाद उनकी हत्या की गई. दोनों शवों के पास नक्सलियों के अलग अलग एरिया कमेटी के पर्चे मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने पहले पूर्व सरपंच का अपहरण किया और फिर हत्या कर शव सड़क पर फेंक कर चले गए.

भैरमगढ़ में पूर्व सरपंच का अपहरण और हत्या:भैरमगढ़ के आदावाड़ा गांव के पूर्व सरपंच परसा सुकलू का शव गुरुवार सुबह सड़क पर मिला. शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं. पर्चे में परसा सुकलू का भाजपा से जुड़ा होने का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात लिखी हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच मंगलवार को परिचित के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहा था, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पूर्व सरपंच का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद पूर्व सरपंच के परिजनों ने भैरमगढ़ थाने में सूचना दी. पूर्व सरपंच की बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए पिता को छोड़ने की भी अपील की थी.

हत्या के बाद नक्सलियों ने फेंके पंपलेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नैमेड़ में भी पूर्व सरपंच का अपहरण के बाद हत्या:वही नैमेड़ थाना इलाके में भी पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव आज सुबह मिला. बताया गया कि बुधवार को सुखराम अवलम का अपहरण मुर्गा बाजार से किया गया था. जिसकी हत्या के बाद शव सड़क पर मिला. शव के पास गंगलूर एरिया कमेटी के पर्चे मिले हैं. फिलहाल दो पूर्व सरपंच की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बीजापुर पुलिस कर रही जांच: बीजापुर में दो पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम बीजापुर के शांति नगर में रहते थे. खेती काम से अपने गृह ग्राम कडेर गए थे वहां से लौटने के दौरान कैका गांव के पास पहुंचने पर रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति उन्हें जंगल में ले गए. बुधवार रात को इनकी हत्या कर दी. भैरमगढ़ के पूर्व सरपंच परसा सुकलू का भी शव मिला है. जांच की जा रही है.

बीजापुर में ज्वाइंट सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई, इनामी नक्सली कमांडर सहित 3 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, सादी वेशभूषा में पहुंचे माओवादी
बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप
Last Updated : Dec 5, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details