पटना:बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. लवली आनंद आज अपने बेटे अंशुमन आनंद और समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री बिजेंद्र यादव मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री अशोक चौधरी मंत्री लेसी सिंह की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता दी गई.
लवली आनंद JDU में हुईं शामिल: लवली आनंद के साथ उनका बेटा अंशुमन आनंद भी आज जेडीयू मे शामिल हो गया. लवली आनंद का स्वागत करते हुए ललन सिंह ने कहा की समता पार्टी के समय से लवली आनंद हम लोगों के साथ थी बीच में रास्ता भटक गई थी, लेकिन जो रास्ता भटक गए थे. उन सबको हम लोग ला रहे हैं और हमारे नेता नीतीश कुमार के कामों में विश्वास करके फिर से जदयू की सदस्यता ली है.
"लवली आनंद हम लोगों के साथ थी बीच में रास्ता भटक गई थी, लेकिन जो रास्ता भटक गए थे. उन सबको हम लोग ला रहे हैं."-ललन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
'अब अपने घर में आ गए हैं': लवली आनंद ने इस मौके पर कहा कि जिस प्रकार से वहां राजद में अपमानित किया गया. हम लोगों ने पहले ही तय कर लिया था कि नीतीश कुमार के साथ जाना है. भाड़े के घर में जैसे लग रहा था रह रहे थे. अब अपने घर में आ गए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे. लंबे समय से लवली आनंद के जदयू में शामिल होने की चर्चा हो रही थी और आज NDA में सीट शेयरिंग की भी घोषणा हो गई है.
"राजद में अपमानित महसूस कर रही थी. राजद भाड़े के घर जैसा लग रहा था. अब अपने घर में आ गए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे."- लवली आनंद, पूर्व सांसद