सोलन:हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. भाजपा और कांग्रेस जोरों-शोरों से चुनावी प्रचार कर रही है. इसी बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव सैजल ने शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर तंज कसते हुए कहा कि वो दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें दिल्ली जाने नहीं देंगे.
पूर्व मंत्री ने ली कांग्रेस प्रत्याशी पर चुटकी
पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी पर चुटकी लेते हुए कहा, "शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी दिल्ली खिसकना चाह रहे हैं, दिल्ली भागना चाह रहे हैं. कसौली के लोगों के प्रति उनकी जो जिम्मेदारी बनती है, उससे भागना चाह रहे हैं. हम उनको भागने नहीं देना चाहते. हम उनको यहीं रखना चाहते हैं और हमारा स्नेह है उनके साथ. परवाणू होते हुए जो दिल्ली सड़क जाती है, वो चाह रहे हैं कि उस सड़क से दिल्ली चले जाएंगे, लेकिन हम उस सड़क को ब्लॉक करके उनका रास्ता रोकने का प्रयास कर रहे हैं."
'10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर'
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 10 सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. जिस कारण आज विश्वभर में भारत आगे बढ़ा है. वहीं, दूसरी तरफ मोदी सरकार ने सनातन संस्कृति, सनातनी मूल्यों को बचाने और बढ़ाने का काम किया है.जिसका जीता जागता उदाहरण राम मंदिर का बनना है.
'चारों लोकसभा सीटों पर होगी ऐतिहासिक जीत'