कुल्लू: किरतपुर मनाली फोरलेन पर अब मंडी से मनाली का सफर फिर से महंगा होने जा रहा है, क्योंकि टकोली और डोहलूनाला में फिर से अब टोल टैक्स लिया जाएगा. दोनों बैरियर को साल 2023 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बंद कर दिया था. अब करीब 16 महीने बाद यह टोल टैक्स नवंबर माह के आखिर में शुरू करने की तैयारी है. इससे यहां सफर करने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी अब टोल टैक्स पर जेब खाली करनी होगी. प्राधिकरण के अधिकारी फोरलेन मरम्मत की स्थिति के अनुसार ही टोल टैक्स का निर्धारण करेंगे.
'खस्ता हालत रोड पर शुरू किया टोल टैक्स'
2 स्थानों पर फिर टोल टैक्स शुरू होने से जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुल्लू के रहने वाले टैक्सी चालक कविंदर ठाकुर का कहना है कि टोल टैक्स शुरू होने से टैक्सी चालकों के लिए भी मुश्किलें बढ़ेगी. उन्होंने कहना है कि मंडी से मनाली तक न सिर्फ 2 जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा. जबकि सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए अभी यह टोल टैक्स शुरू नहीं होना चाहिए. पर्यटकों के लिए ये सफर और महंगा होगा, क्योंकि यहां टोल देने के बाद, मनाली पहुंचने से पहले पर्यटकों को ग्रीन टैक्स भी देना पड़ता है.
'कुल्लू-मनाली के लिए पहले ही टैक्सी का किराया ₹1500'
वहीं, कुल्लू के टैक्सी चालक सुभाष गौतम कहना है कि फिर से टोल टैक्स शुरू होने से टैक्सी चालकों की जेब पर भारी बोझ पड़ेगा. खराब सड़कों के कारण पहले ही कुल्लू मनाली में पर्यटकों की आवाजाही कम है. वहीं, अब यह टोल शुरू होने से उन्हें बार-बार टैक्स देना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले ही कुल्लू से मनाली तक टैक्सी का किराया 1500 रुपए है. इसके बाद टोल टैक्स देने और पेट्रोल भरने के बाद ड्राइवर कैसे अपना खर्चा पूरा करेगा. इससे कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों की किश्त भरने में भी असमर्थ हो जाएंगे.
कुल्लू के रहने वाले एडवोकेट नीतीश का कहना है, "फिर से टोल प्लाजा शुरू होने से अब जनता पर खर्च का भार बढ़ेगा. काम के सिलसिले में कई बार कुल्लू से मनाली या बंजार का सफर उन्हें करना पड़ता है, लेकिन बिना सड़कों की स्थिति सुधारे ही टोल शुरू करने से जनता को मुश्किल होगी. सीजन में यहां आने वाले पर्यटकों को भी इससे परेशानी होगी."