ETV Bharat / state

पार्षदों के विशेष बैठक बुलाने के आग्रह पर DC हमीरपुर ने नहीं की कार्रवाई, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

नगर परिषद हमीरपुर के पार्षदों द्वारा विशेष बैठक बुलाने के आग्रह पर डीसी ने कार्रवाई नहीं की. हाईकोर्ट ने 11 नवंबर तक जवाब मांगा है.

Himachal High Court
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 11:59 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने नगर परिषद हमीरपुर के पार्षदों द्वारा विशेष बैठक बुलाए जाने के मामले पर राज्य सरकार से सवाल किया है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों द्वारा परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए लिखे पत्र पर डीसी हमीरपुर ने क्या कार्रवाई की है? कोर्ट ने सरकार को इस बाबत जरूरी हिदायत कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश जारी किए.

11 नवंबर को कोर्ट में पेश करनी होगी हिदायत

न्यायाधीश संदीप शर्मा ने मामले की सुनवाई के बाद स्पष्ट किया कि 11 नवंबर को उपरोक्त हिदायत कोर्ट में पेश न करने की सूरत में डीसी हमीरपुर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा. मामले के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों ने डीसी हमीरपुर को पत्र लिख कर नगर परिषद हमीरपुर की विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था. 30 जुलाई को लिखे पत्र में पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने को कहा था.

DC के कार्रवाई न करने पर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

पार्षदों के लिखे इस पत्र पर डीसी हमीरपुर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रार्थी विनय कुमार सहित सुदेश आनंद, डिंपल बाला, वकील सिंह, संदीप कुमार, पुष्पा शर्मा और सुशील कुमार ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की. प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पार्षदों के पत्र पर डीसी हमीरपुर की कार्रवाई से अवगत करवाने के आदेश दिए हैं. मामले पर सुनवाई 11 नवंबर को तय की गई है.

ये भी पढ़ें: कांस्टेबल धर्म सुख नेगी बर्खास्त मामला: HC में पुलिस विभाग का जवाब, महकमे के अधिकारियों पर नहीं बनता कोई केस

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट बेनिफिट्स की बकाया रकम न देने पर हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 25 हजार की कॉस्ट, हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें: चुराह स्कूल में नहीं कोई शिक्षक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा

ये भी पढ़ें: शिमला-कांगड़ा NH निर्माण में पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, HC ने प्रत्यारोपण पर विचार करने को कहा

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने नगर परिषद हमीरपुर के पार्षदों द्वारा विशेष बैठक बुलाए जाने के मामले पर राज्य सरकार से सवाल किया है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों द्वारा परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए लिखे पत्र पर डीसी हमीरपुर ने क्या कार्रवाई की है? कोर्ट ने सरकार को इस बाबत जरूरी हिदायत कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश जारी किए.

11 नवंबर को कोर्ट में पेश करनी होगी हिदायत

न्यायाधीश संदीप शर्मा ने मामले की सुनवाई के बाद स्पष्ट किया कि 11 नवंबर को उपरोक्त हिदायत कोर्ट में पेश न करने की सूरत में डीसी हमीरपुर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा. मामले के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के 8 पार्षदों ने डीसी हमीरपुर को पत्र लिख कर नगर परिषद हमीरपुर की विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था. 30 जुलाई को लिखे पत्र में पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने को कहा था.

DC के कार्रवाई न करने पर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

पार्षदों के लिखे इस पत्र पर डीसी हमीरपुर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रार्थी विनय कुमार सहित सुदेश आनंद, डिंपल बाला, वकील सिंह, संदीप कुमार, पुष्पा शर्मा और सुशील कुमार ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की. प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पार्षदों के पत्र पर डीसी हमीरपुर की कार्रवाई से अवगत करवाने के आदेश दिए हैं. मामले पर सुनवाई 11 नवंबर को तय की गई है.

ये भी पढ़ें: कांस्टेबल धर्म सुख नेगी बर्खास्त मामला: HC में पुलिस विभाग का जवाब, महकमे के अधिकारियों पर नहीं बनता कोई केस

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट बेनिफिट्स की बकाया रकम न देने पर हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 25 हजार की कॉस्ट, हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें: चुराह स्कूल में नहीं कोई शिक्षक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा

ये भी पढ़ें: शिमला-कांगड़ा NH निर्माण में पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, HC ने प्रत्यारोपण पर विचार करने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.