बारां/कोटा.पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार बारां जिले में मुकदमे दर्ज हो रहे थे. इस मामले में अब प्रमोद जैन भाया ने पलटवार किया है. उन्होंने बारां जिले के भाजपा नेताओं के खिलाफ जयपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं, जिनमें अंता नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, नगर परिषद बारां में पार्षद बीजेपी विजय पिपलानी और पूर्व नगर परिषद सभापति कमल राठौर शामिल हैं. इन पर भाया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाए थे, उनके आधार पर ही मुकदमें दर्ज करवाएं हैं. दोनों मुकदमें जयपुर के शिप्रा पथ थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सरकारी दस्तावेजों में कांट छांट करने सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुए हैं. इस मामले में जयपुर के शिप्रापथ थाने के एसएचओ अमित कुमार शर्मा का कहना है कि प्रमोद जैन भाया की शिकायत पर दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच वे स्वयं कर रहे हैं.
यह है पहला मामला : भाया के दर्ज करवाएं गए पहले मामले में आरोप लगाया है कि कमल राठौर, रामेश्वर खंडेलवाल व मोहित कालरा ने कूट रचित अभिशंषा पत्र अंता पुलिस को पेश किया. उन्होंने बताया कि उसमें दी गई डेट में काट छांट की गई. साथ ही प्रथम पैरा की तीसरी पंक्ति में रिक्त स्थान हैं, जिससे यह दस्तावेज स्वतः ही कूट रचित होना साफ है. इस मामले में आपराधिक तथ्यों के आधार पर धारा 193, 196, 200, 211, 465, 469, 471, 120-बी में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रमोद जैन भाया ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल राठौर पर दो दर्जन धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें न्यायाधीश के जाली हस्ताक्षर और सील लगाने का मामला भी है, इस पर भी चालान न्यायालय कर चुका है.