राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की वजह से पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हो पा रहा है : राजेंद्र राठौड़ - अशोक गहलोत

Rajasthan Fuel Price, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे थे. यहां जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इस बीच उन्होंने सरकार की ओर से आरसीए पर की गई कार्रवाई और पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं किए जाने के सवालों पर बेबाकी से अपने विचार रखे.

Rajendra Rathore in Jodhpur
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 12:44 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़

जोधपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने अपने जन संकल्प पत्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का वादा किया था. निश्चित तौर पर सरकार इसे पूरा करेगी. वर्तमान में सरकार को विरासत में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का आर्थिक कुप्रबंध मिला है. गहलोत सरकार ने चुनावी घोषणाओं के लिए पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बड़ा कर्ज लिया था. भजनलाल सरकार स्थितियों का आकलन कर रही है. निश्चित रूप से सरकार अपना वादा निभाएगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतने का दावा भी किया है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर की जा रही कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि आरसीए पर 38 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है. इसका एमओयू गहलोत सरकार के समय हुआ था. अच्छा होता पूर्व मुख्यमंत्री एएमयू की पालना को लेकर बयान देते, आखिर क्यों नहीं पालना की गई, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी. टिकटों की बिक्री में जीएसटी का घोटाला भी हुआ था. बता दें कि गहलोत ने सरकार की ओर से आरसीए पर की गई कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.

इसे भी पढ़ें :पराक्रम राठौड़ बोले- चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह संवैधानिक, खुद आरसीए अध्यक्ष ने भेजा ऑब्जर्वर

राठौड़ से पूछा गया कि क्या अब आरसीए की कमान उनके पुत्र पराक्रम सिंह के हाथ में आने वाली है तो उन्होंने कहा- "मैं राजनीति करता हूं. खेलों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. खेल नौजवानों का विषय है, निश्चित तौर पर नौजवानों को इसमें आगे आना चाहिए और इसकी कमान लेनी चाहिए." राठौड़ रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे थे. यहां जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. कुछ देर विश्राम के बाद वह देचू होते हुए सांचौर के लिए निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details