मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया को भारत पर 333 रनों की बढ़त हासिल हो गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
जॉश इंगलिस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंगलिस पिंडलियों में खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं. इंगलिस मेलबर्न टेस्ट में खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन सब्स्टीट्यूट फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें यह खिंचाव महसूस हुआ. इस वजह से वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है.
Josh Inglis picked up an injury as the sub fielder on Day Two of the Boxing Day Test. #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
इंगलिस का बिग बैश लीग में खेलना भी मुश्किल
इस चोट के कारण अब इंगलिस के इस सीज़न बिग बैश लीग का हिस्सा होने पर भी संदेह है. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा की वो आगे होने वाले श्रीलंका टेस्ट दौरे तक फ़िट हो जाएं. श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक तैयारी कैंप के लिए यूएई जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 29 जनवरी से शुरू होगा.
A solid rearguard display from Nathan Lyon and Scott Boland adds to Australia’s lead in the Boxing Day Test 💪#AUSvIND 📝:https://t.co/2F5RfaySGH#WTC25 pic.twitter.com/LEDoP2kZgd
— ICC (@ICC) December 29, 2024
मेलबर्न टेस्ट का चौथा दिन
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं. नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम की पहली इनिंग 369 रनों पर समाप्त हो गई था. नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे.