झालावाड़ : जिले के अकलेरा रीछवा मार्ग पर मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां नीचे खेल रहे दो बालक करंट की चपेट में आ गए और उनकी बुरी तरह झुलसे जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अकलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया है.
अकलेरा थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि रीछवा मार्ग पर कुछ लोग खेतों पर ही मकान बनाकर रहते हैं, जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. ऐसे में रविवार को मकान के ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे जा गिरा. इस दौरान वहां नीचे खेल रहे 10 वर्षीय बालक देवकरण मीणा और यश बागरी करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
पढ़ें. कटी पतंग को लूटने के चक्कर में 2 भाइयों की जिंदगी की डोर टूटी, हाई टेंशन लाइन से झुलसने से हुई मौत
घटना को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, लेकिन इनकी सही समय पर डिस्कॉम कर्मियों की ओर से मरम्मत नहीं की जाती, जिसके चलते हादसे हो जाते हैं. पूर्व में भी हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग हो रही थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी, लेकिन आरोप है कि डिस्कॉम कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया.