कलराज मिश्र ने पूर्व राज्यपाल को लेकर जताई ये उम्मीद (ETV Bharat Dausa) दौसा: राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में बुधवार शाम करीब 4 बजे राज्यभवन में शपथ ली. इससे पहले साढ़े 3 बजे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. यहां राज्यपाल ने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नए राज्यपाल योग्य और अनुभवी हैं. वे प्रदेश को संवैधानिक रूप से आगे बढ़ाने में सक्रिय रहेंगे. इस अवसर पर महंत नरेशपुरी महाराज ने पूर्व राज्यपाल को चांदी की हनुमान जी गदा भेंट की.
राजस्थान को सुलझे हुए योग्य राज्यपाल मिले: वहीं शिष्टाचार भेंट के बाद पूर्व राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान को बड़े ही सुलझे हुए और योग्य राज्यपाल मिले हैं. प्रदेश के नए राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और स्पीकर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण किसानों की समस्या को भी बखूबी समझते हैं. इसलिए राजस्थान को एक अनुभवी व्यक्ति के रूप में नए राज्यपाल मिले हैं. साथ ही राजस्थान को आगे बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहेगा. राजस्थान के राज्यपाल के रूप में मुझे प्रदेश के लोगों का अपार प्यार मिला. यहां रहकर मुझे एहसास हुआ कि मैं एक देव नगरी और देव प्रदेश में हूं.
पढ़ें:हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के राज्यपाल, राजभवन में ली शपथ - The governor took the oath
प्रदेश को संवैधानिक रूप से आगे बढ़ाएंगे नए राज्यपाल:साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रदेश के नए राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े राजस्थान को संवैधानिक रूप से आगे बढ़ाने में सक्रिय रहेंगे. राजस्थान के शासन और संविधान की मर्यादा का लगातार स्मरण करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ट्राइबल क्षेत्र की जिम्मेदारी राज्यपाल की होती है. नए राज्यपाल अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. मैं चाहता हूं कि प्रदेश के जो विभिन्न विश्वविद्यालय हैं, उनमें शिक्षा का स्तर अच्छा बना रहे. नए पाठ्यक्रम कैसे बने? इसे लेकर भी छात्रों में आत्मनिर्भरता का माहौल बनना चाहिए.
पढ़ें:राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े पहुंचे जयपुर, विधानसभा अध्यक्ष और सीएम ने किया स्वागत - Rajasthan New Governor
मंदिर ट्रस्ट के विकास को सराहा: वहीं पूर्व राज्यपाल ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किए गए विशेष इंतजामों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट को महंत महाराज के रूप में एक विद्वान पुरुष मिले हैं. जिनके नेतृत्व में बालाजी मंदिर परिसर में विकास कार्य हो रहे हैं. पूर्व राज्यपाल के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने के दौरान दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी रंजिता शर्मा और गंगापुर कलेक्टर और एसपी ने पूर्व राज्यपाल को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया.