ETV Bharat / state

गेल गैस ने शुरू की बाइक दमकल, संकरी और तंग गलियों में आग पर काबू पाने में नहीं होगी परेशानी - GAIL LAUNCHES BIKE FIRE BRIGADE

भरतपुर में गेल गैस ने बाइक दमकल सेवा शुरू की है. इससे संकरी और तंग गलियों में भी आग पर काबू पाया जा सकेगा.

GAIL launches Bike Fire Brigade
भरतपुर में बाइक दमकल सेवा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 4:15 PM IST

भरतपुर: आग बुझाने में अब आधुनिक तकनीक और त्वरित कार्यशैली का सहारा लिया जा रहा है. शहर में गेल गैस ने बाइक दमकल सेवा शुरू की है, जो संकरी गलियों और तंग इलाकों में आग बुझाने का काम करेगी. इस अनोखी पहल का उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. खासतौर पर उन जगहों पर, जहां बड़े दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते.

बाइक दमकल की खासियतें: गेल कर्मचारी पुष्पेंद्र ने बताया कि बाइक दमकल में आग बुझाने के लिए विशेष उपकरण लगाए गए हैं. इसमें फोम के दो सिलेंडर और ड्राई केमिकल पाउडर के दो सिलेंडर शामिल हैं. ये अत्याधुनिक उपकरण छोटे स्तर पर लगी आग को तेजी से बुझाने में सक्षम हैं. इसके अलावा, बाइक की संरचना और उपकरणों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि संकरी गलियों में भी यह आसानी से प्रवेश कर सके.

पढ़ें: 1952 में तैनात इस 'योद्धा' ने कई बड़े हादसों को टाला, यादों में अमर रखने के लिए जर्मन कंपनी का ऑफर ठुकराया - Fire Brigade Vehicle

पुष्पेंद्र ने बताया कि गेल गैस ने शहरभर में पाइपलाइन बिछाकर घरेलू गैस कनेक्शन दिए हैं. पाइपलाइन से जुड़े कनेक्शनों के कारण आग लगने की आशंका रहती है. ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए बाइक दमकल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि यदि कहीं से आगजनी की सूचना मिलती है, तो बाइक दमकल तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी. खासतौर पर ऐसे इलाके, जहां पारंपरिक दमकल वाहन नहीं पहुंच सकते, वहां यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी.

पढ़ें: कोटा के रिहायशी इलाके में बने कपड़े के चार मंजिला गोदाम में लगी आग - Fire In Warehouse

बाइक दमकल का उद्देश्य आग पर तेजी से काबू पाना और नुकसान को न्यूनतम करना है. यह विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए एक प्रभावी समाधान साबित होगी. इसके अलावा यह ट्रैफिक जाम जैसी गंभीर समस्या के बावजूद घटनास्थल तक तेजी से पहुंचने में सक्षम है, जो बड़े दमकल वाहनों के लिए अक्सर संभव नहीं हो पाता है.

भरतपुर: आग बुझाने में अब आधुनिक तकनीक और त्वरित कार्यशैली का सहारा लिया जा रहा है. शहर में गेल गैस ने बाइक दमकल सेवा शुरू की है, जो संकरी गलियों और तंग इलाकों में आग बुझाने का काम करेगी. इस अनोखी पहल का उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. खासतौर पर उन जगहों पर, जहां बड़े दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते.

बाइक दमकल की खासियतें: गेल कर्मचारी पुष्पेंद्र ने बताया कि बाइक दमकल में आग बुझाने के लिए विशेष उपकरण लगाए गए हैं. इसमें फोम के दो सिलेंडर और ड्राई केमिकल पाउडर के दो सिलेंडर शामिल हैं. ये अत्याधुनिक उपकरण छोटे स्तर पर लगी आग को तेजी से बुझाने में सक्षम हैं. इसके अलावा, बाइक की संरचना और उपकरणों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि संकरी गलियों में भी यह आसानी से प्रवेश कर सके.

पढ़ें: 1952 में तैनात इस 'योद्धा' ने कई बड़े हादसों को टाला, यादों में अमर रखने के लिए जर्मन कंपनी का ऑफर ठुकराया - Fire Brigade Vehicle

पुष्पेंद्र ने बताया कि गेल गैस ने शहरभर में पाइपलाइन बिछाकर घरेलू गैस कनेक्शन दिए हैं. पाइपलाइन से जुड़े कनेक्शनों के कारण आग लगने की आशंका रहती है. ऐसे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए बाइक दमकल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. कर्मचारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि यदि कहीं से आगजनी की सूचना मिलती है, तो बाइक दमकल तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी. खासतौर पर ऐसे इलाके, जहां पारंपरिक दमकल वाहन नहीं पहुंच सकते, वहां यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी.

पढ़ें: कोटा के रिहायशी इलाके में बने कपड़े के चार मंजिला गोदाम में लगी आग - Fire In Warehouse

बाइक दमकल का उद्देश्य आग पर तेजी से काबू पाना और नुकसान को न्यूनतम करना है. यह विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए एक प्रभावी समाधान साबित होगी. इसके अलावा यह ट्रैफिक जाम जैसी गंभीर समस्या के बावजूद घटनास्थल तक तेजी से पहुंचने में सक्षम है, जो बड़े दमकल वाहनों के लिए अक्सर संभव नहीं हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.