राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डीडवाना में कार्यकर्ताओं से कहा, 'बीजेपी ने जो वादे किए, उसे पूरा किया' - VASUNDHARA RAJE IN DEEDWANA

पूर्व सीएम वसुधंरा राजे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए, उन्हें पूरा भी किया है.

Vasundhara Raje in Deedwana
वसुंधरा राजे डीडवाना में (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 8:11 PM IST

कुचामनसिटी:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को डीडवाना जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान वे मकराना के बोरावड़ पहुंची, जहां पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की पत्नी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है.

वसुंधरा राजे ने किया कार्यकर्ताओं संबोधित (ETV Bharat Kuchaman City)

वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने डीडवाना और नागौर जिले सहित पूरे प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया. जिस डीडवाना व नागौर जिले के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर थे, उस नागौर को हमारी सरकार ने हिमालय का मीठा पानी पिलाया. पूरे प्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क बनाकर प्रमुख शहरों के साथ ही गांव ढाणियों को भी सड़कों से जोड़ा. हमारी सरकार ने आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना चालू की. महिला सुरक्षा और किसान उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की.

पढ़ें:मां के प्रतिमा स्थल की स्थिति देख नाराज हुई वसुंधरा राजे, तुरंत शुरू हुआ काम - VASUNDHARA RAJE GOT ANGRY

इस अवसर पर वसुंधरा ने कहा कि भाजपा ही राजस्थान का चहुंमुखी विकास कर सकती है. इसलिए जनता ने 2023 में विकास विरोधी व जनविरोधी कांग्रेस सरकार को बदलकर प्रदेश की कमान फिर से भाजपा को सौंप दी है. अब प्रदेश फिर से प्रगति के पथ पर अग्रसित होगा और किसान, युवा, महिला, मजदूर, छात्र, बेरोजगार हर वर्ग को सम्मान से जीवनयापन करने का मौका मिलेगा. इस दौरान राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी, मंत्री मंजू बाघमार, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, डीडवाना विधायक यूनुस खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें:वसुंधरा जोधपुर पहुंचीं, सीएम भजनलाल भी पहुंचे, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम - VASUNDHARA RAJE IN JODHPUR

इससे पूर्व वसुंधरा राजे ने खरनाल के सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन कर तेजाजी महाराज को नमन किया. इसके बाद वसुंधरा राजे डीडवाना विधानसभा के ग्राम छोटी खाटू पहुंची, जहां डीडवाना विधायक यूनुस खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का अभिनंदन किया. वहीं विधायक यूनुस खान ने वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details