राजसमंद: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने कांकरोली में श्री द्वारकाधीश और गढ़बोर में चारभुजानाथ के दर्शन कर बहू निहारिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक सवाल के जवाब में वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी की जीत पर मुहर लगा दी है. जिसका एक्जिट पोल आ चुका है और जीत भी वही है.
वसुंधरा ने बताया कि उनकी बहू का दिल्ली के डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल गुप्त नवरात्रि की आखिरी तिथि थी. इसलिए आज मेवाड़ में श्रीनाथजी, चारभुजानाथ व द्वारकाधीश के दर्शनों के लिए आई हूं. ठाकुरजी के दर्शन किए हैं. दिल्ली चुनाव पर वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार ने बता दिया, जनता ने बता दिया, तो स्पष्ट है दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी. इसमें कोई संकोच नहीं है.