टीकमगढ़।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंची. जहां वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुईं और मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई. इस दौरान उमा भारती ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही ईवीएम पर सवाल उठाने के मामले में भी बयान दिया.
लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं उमा भारती
पूर्व सीएम उमा भारती गुरुवार को टीकमगढ़ जिले में स्थित अपने भाई के फॉर्म हाउस पर पहुंची. यहां आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में वे शामिल हुईं. जहां उनके साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के बाद उमा भारती ने मीडिया से चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी मंशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि कि, गंगा की साफ सफाई का मेरा सपना पूरा नहीं हो सका है. जिसे मैं अब पूरा करना चाहती हूं.