झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का सुरक्षा कम किए जाने को लेकर आया बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा - Champai Soren Security Issue

Champai Soren Security Issue. झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उनकी सुरक्षा में लगी गाड़ियों को कम किया गया था. जिसके बाद चंपाई सोरेन ने इसका जवाब दिया है.

Champai Soren Security Issue
चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:38 AM IST

सरायकेला: झारखंड सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को कम किए जाने पर चंपाई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात तीन वाहनों को वापस लिए जाने का आदेश दिया गया. जिसके बाद इन्होंने वाहन वापस कर दिए.

चंपाई सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जैसे ही उन्हें सरकार से सुरक्षा में तैनात में से तीन वाहन वापस लिए जाने का आदेश दिया गया. इन्होंने वाहनों को वापस कर दिया. चंपाई ने कहा कि शायद राज्य सरकार को सुरक्षा वाहनों की किल्लत होगी. इसलिए मेरे सुरक्षा वाहनों को हटा लिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

चंपाई सोरेन ने कहा कि उन्होंने संघर्ष के रास्ते जनता के दिलों में जगह बनाई है. मेरी सुरक्षा जनता के हवाले है, जिसके साथ जानता है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं है. चंपाई सोरेन ने साफ किया कि बगैर सुरक्षा वाहनों के भी वे अपना राजनीतिक सफर जन समर्थन के साथ जारी रखेंगे.

चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस के मानकों से अधिक सुरक्षा: झारखंड पुलिस

चंपई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को हटाए जाने को लेकर झारखंड पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी मानकों से अधिक सुरक्षा बल उपलब्ध है. चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की खबरों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने चंपाई सोरेन और उनके करीबियों के पास तैनात पूरे सुरक्षाबलों की जानकारी भी सार्वजनिक की है.

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि चंपाई सोरेन के पास विशेष शाखा से छह, सरायकेला खरसावां से पांच, सरायकेला खरसावां से पूर्व मुख्यमंत्री आवास में 17, जैप वन से पायलट व स्कार्ट में 9, सरायकेला खरसावां से पूर्व मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा जिलिंगगोड़ा और रांची से 12 जवानों समेत कुल 63 पुलिसकर्मियों की तैनाती है. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि ये सभी जवान एके 47, इंसास, राइफल, पिस्टल, मेटल डिटेक्टर, वायरलेस सेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं.

ये भी पढ़ें:

चंपाई सोरेन की सुरक्षा को लेकर विवाद, पुलिस मुख्यालय का दावा- पूर्व सीएम को जेड श्रेणी के तहत उपलब्ध है सुरक्षा - Champai Soren security

कोल्हान का किला बचाने में जुटा JMM! बनाई खास रणनीति, भाजपा ने बताया किला ढहने का डर - Jharkhand Assembly Election

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details