सरायकेला: झारखंड सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को कम किए जाने पर चंपाई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात तीन वाहनों को वापस लिए जाने का आदेश दिया गया. जिसके बाद इन्होंने वाहन वापस कर दिए.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जैसे ही उन्हें सरकार से सुरक्षा में तैनात में से तीन वाहन वापस लिए जाने का आदेश दिया गया. इन्होंने वाहनों को वापस कर दिया. चंपाई ने कहा कि शायद राज्य सरकार को सुरक्षा वाहनों की किल्लत होगी. इसलिए मेरे सुरक्षा वाहनों को हटा लिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
चंपाई सोरेन ने कहा कि उन्होंने संघर्ष के रास्ते जनता के दिलों में जगह बनाई है. मेरी सुरक्षा जनता के हवाले है, जिसके साथ जानता है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं है. चंपाई सोरेन ने साफ किया कि बगैर सुरक्षा वाहनों के भी वे अपना राजनीतिक सफर जन समर्थन के साथ जारी रखेंगे.
चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस के मानकों से अधिक सुरक्षा: झारखंड पुलिस
चंपई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को हटाए जाने को लेकर झारखंड पुलिस के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पास जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी मानकों से अधिक सुरक्षा बल उपलब्ध है. चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती की खबरों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने चंपाई सोरेन और उनके करीबियों के पास तैनात पूरे सुरक्षाबलों की जानकारी भी सार्वजनिक की है.