ETV Bharat / state

महिला के पैर में तीन बार लिपटा सांप, जवानों ने तीन किलोमीटर कंधे पर ढोकर पहुंचाया अस्पताल - SNAKE BIT A WOMAN IN PALAMU

पलामू में एक महिला के पैर में सांप काट लिया. घटना के बाद जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

snake-bit-a-woman-in-palamu
पीड़िता को अस्पताल ले जाती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 10:25 AM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चौखड़ा के इलाके में पहाड़ पर एक सांप ने एक महिला को डस लिया था. जिस इलाके में महिला को सांप ने डसा था उससे कुछ दूर पर पुलिस के जवान भी सर्च अभियान पर थे. बाद में पुलिस जवानों ने पीड़िता के परिजनों के साथ मिलकर महिला को तीन किलोमीटर तक अपने कंधे पर ढोकर नीचे उतारा. पहाड़ से उतरने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है उसे इलाके में एंबुलेंस नही पहुंच सकती है.

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चौखड़ा के रहने वाली 30 वर्षीय महिला लकड़ी चुनने के लिए पहाड़ी इलाके में गई हुई थी. लकड़ी चुनने के क्रम में ही सांप ने उसे डस लिया था. बाद में महिला बेहोश हो गई थी. लकड़ी चुन रही साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया. परिजन किसी तरह पहाड़ पर पहुंचे और एक डोली बनाकर महिला को नीचे उतार रहे थे. इसी क्रम में पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और महिला के डोली को कंधे देकर नीचे उतारा.

डोली के जरिए महिला को अस्पताल ले जाते हुए (ETV BHARAT)

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस जवान नियमित गश्त पर थे. इसी क्रम में महिला के बारे में जानकारी मिली. जवानों ने महिला को पहाड़ से रेस्क्यू कर नीचे उतारा है. बाद में महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. इधर महिला को इलाज के लिए परिजनों ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था.

होश आने के बाद महिला ने परिजन एवं डॉक्टर को बताया कि लकड़ी काटने के दौरान एक सांप उसके पैर से लिपट गया था. वह सांप को लगातार झटका देकर छुड़ा रही थी लेकिन सांप बार-बार उसके पैर से लिपट जा रहा था. लगातार तीन बार उसके पैर से सांप लिपटा था. महिला के रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा पलामू का बाघ, फोटो की जांच के बाद खुलासा

बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर घसीटा और ले ली जान! जानें, क्या है माजरा

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चौखड़ा के इलाके में पहाड़ पर एक सांप ने एक महिला को डस लिया था. जिस इलाके में महिला को सांप ने डसा था उससे कुछ दूर पर पुलिस के जवान भी सर्च अभियान पर थे. बाद में पुलिस जवानों ने पीड़िता के परिजनों के साथ मिलकर महिला को तीन किलोमीटर तक अपने कंधे पर ढोकर नीचे उतारा. पहाड़ से उतरने के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है उसे इलाके में एंबुलेंस नही पहुंच सकती है.

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के चौखड़ा के रहने वाली 30 वर्षीय महिला लकड़ी चुनने के लिए पहाड़ी इलाके में गई हुई थी. लकड़ी चुनने के क्रम में ही सांप ने उसे डस लिया था. बाद में महिला बेहोश हो गई थी. लकड़ी चुन रही साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया. परिजन किसी तरह पहाड़ पर पहुंचे और एक डोली बनाकर महिला को नीचे उतार रहे थे. इसी क्रम में पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और महिला के डोली को कंधे देकर नीचे उतारा.

डोली के जरिए महिला को अस्पताल ले जाते हुए (ETV BHARAT)

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस जवान नियमित गश्त पर थे. इसी क्रम में महिला के बारे में जानकारी मिली. जवानों ने महिला को पहाड़ से रेस्क्यू कर नीचे उतारा है. बाद में महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. इधर महिला को इलाज के लिए परिजनों ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था.

होश आने के बाद महिला ने परिजन एवं डॉक्टर को बताया कि लकड़ी काटने के दौरान एक सांप उसके पैर से लिपट गया था. वह सांप को लगातार झटका देकर छुड़ा रही थी लेकिन सांप बार-बार उसके पैर से लिपट जा रहा था. लगातार तीन बार उसके पैर से सांप लिपटा था. महिला के रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा पलामू का बाघ, फोटो की जांच के बाद खुलासा

बुजुर्ग के हाथ पैर बांधकर घसीटा और ले ली जान! जानें, क्या है माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.