हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा संपन्न, कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन - OP CHAUTALA ASHTI KALASH YATRA

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा का आज समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

Ashti Kalash Yatra of former Chief Minister OP Chautala
करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 10:59 PM IST

करनालः हरियाणा केपूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन 20 दिसंबर को हुआ था. वहीं 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद 27-29 दिसंबर को तीन दिवसीय अस्थि कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जो राज्य के सभी जिलों से होकर गुजरी. 31 दिसंबर को चौधरी देवीलाल स्टेडियम सिरसा में पगड़ी रस्म और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा.

कैथल रोड करनाल में हुआ शोक सभा का आयोजनःपूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा का रविवार को आखिरी दिन था. शुक्रवार को फतेहाबाद से शुरू होकर आज यात्रा करनाल कैथल रोड स्थित भाई लालो जी का गुरुद्वारा साहिब के समीप पहुंची.

इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री के पोते एवं रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा की अगुवाई में अस्थि कलश यात्रा करनाल पहुंची. इस दौरान इनेलो कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा (Etv Bharat)

जींद में अस्थि कलश यात्रा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलिःपूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा जींद पहुंचने पर रविवार को कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अस्थि कलश को लेकर चल रहे डबवाली विधायक आदित्य चौटाला ने अपने साथियों को जींद में अस्थि कलश सौंप दिया. इसके बाद जींद की टीम ने नरवाना भाखड़ा नहर में अस्थियों को विसर्जित किया. वहां से कलश यात्रा आगे कैथल के लिए रवाना हो गई. श्रद्धांजलि सभा में इनेलो जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, सुरेंद्र बरवाला, पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल, सूरजभान काजल, सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, विजेंद्र रेढू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

जींद में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर में अस्थियों का विसर्जनःवहीं इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला और विधायक आदित्य देवीलाल के नेतृत्व में , ओम प्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा रविवार को कुरुक्षेत्र पहुंची. कुरुक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में अस्थि कलश को रखा गया था, जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी सहित कई साधु संत मौजूद थे. शोक सभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों का विसर्जन कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर में किया गया. इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का कुरुक्षेत्र से एक विशेष नाता रहा है और इसीलिए आज अस्थि कलश यात्रा का समापन भी कुरुक्षेत्र में किया गया है.

कुरुक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि विसर्जन (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें

कई जिलों से गुजरी ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा, बारिश और कड़कड़ाती ठंड में भी बड़ी संख्या में जुटे लोग - OP CHAUTALA ASTHI KALASH YATRA

ABOUT THE AUTHOR

...view details