अंबाला: हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में किसान खनोरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत के लिए रवाना हुए. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर साजिश रचने के भी आरोप लगाए हैं. किसानों ने कहा कि महापंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत को लेकर किसान काफी चिंतित है. लिहाजा किसानों ने खनोरी बॉर्डर पर जाना शुरू कर दिया है.
'किसानों पर दबाव बना रही सरकार': किसानों ने कहा कि आज कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है. शनिवार को भारी संख्या में किसान खनोरी बॉर्डर की तरफ रवाना हो गए हैं. किसानों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से पंजाब पुलिस पर दबाव बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि किसान नेता दल्लेवाल ने मरण व्रत रखा है न कि अनशन. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता डल्लेवाल को उठाना चाहती है. ताकि पंजाब में किसान आंदोलन उग्र न हो जाए.
'किसानों की मांगें जल्द माने सरकार': किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी शरारतें सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर करना चाहती है. लेकिन पंजाब सरकार किसान नेता दल्लेवाल को बिल्कुल भी उठा नहीं सकती. किसानों ने कहा कि करीब 500 किसान शंभू बॉर्डर से रवाना हुए हैं. सरकार किसानों पर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से दबाव डालना चाहती है. लेकिन पंजाब सरकार डल्लेवाल को उठा नहीं सकती. अगर केंद्र सरकार डल्लेवाल को उठाना चाहती है तो जल्दी किसानों की मांगें मान लें और एमएसपी गारंटी कानून बनाकर दे दे. ताकि डल्लेवाल अपना मरण व्रत खोल सके.
ये भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने ली बैठक
ये भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत, हरियाणा पुलिस का हाई अलर्ट, सुरक्षा के लिए 21 कंपनियां तैनात