पलवल: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी पार्टी है. किसानों को लेकर केवल बीजेपी राजनीति कर रही है. अगर वास्तव में बीजेपी सरकार किसान हितैषी होती तो आंदोलन कर रहे किसानों की जायज मांगों को क्यों नहीं मान लेती है. बीजेपी सरकार अपने अपराधों को छुपाने के लिए अपने घमंड में किसानों को बदनाम कर रही है. किसानों को खालिस्तान कहने वाली भी यही बीजेपी सरकार है.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा: उदय भान ने कहा कि किसान आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद भी इनको शर्म नहीं आती. बीजेपी नेताओं के पास किसानों से बातचीत करने का तक समय नहीं है. वैसे कहते हैं कि हम किसानों के साथ हैं. किसानों की उचित मांगों पर सरकार बात करे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस समय उन्होंने ही डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था कि किसानों के हित के लिए एमएसपी पर लीगल गारंटी दी जाए.
'किसान विरोधी है बीजेपी सरकार': इतना ही नहीं वर्ष 2014 के चुनाव के समय भाजपा ने ही अपने मेनिफेस्टो में भी लिखा था कि वह एमएसपी पर लीगल कानूनी गारंटी देंगे और किसानों की आय को दोगुना करने का काम करेंगे. लेकिन किसानों की आय को दोगुना करने की बजाय बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा किसानों के लिए तीन कृषि काले कानून लेकर आई. जिन तीन काले कानूनों के विरोध में किसानों को आंदोलन करना पड़ा. उस आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया.
'किसान हितैषी होने का दिखावा करती है बीजेपी': इतना ही नहीं किसानों को गाड़ियों से कुचला गया, अत्याचार किए गए और उन पर लाठीचार्ज तक किया गया. लेकिन किसानों के लंबे चले आंदोलन के आगे भाजपा सरकार को झुकना पड़ा और तीन कृषि काले कानूनों को वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा भाजपा किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी सरकार है और आज एक बार फिर से किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उदयभान ने कहा किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे भाजपा के नेताओं को भी शर्म आनी चाहिए. वह आज कहते है कि किसान आंदोलन कांग्रेस की देन है. जबकि आज केंद्र में सरकार भाजपा की है. किसान हितेषी होने का दिखावा करने वाली भाजपा किसानों की जायज मांगों को क्यों नहीं मान लेती है.
ये भी पढ़ें: करनाल में दोस्त की सलाह ने बदली किसान की जिंदगी, गेंदे की खेती कर जगतार सिंह हुए मालामाल
ये भी पढ़ें: आज खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत, हरियाणा पुलिस का हाई अलर्ट, सुरक्षा के लिए 21 कंपनियां तैनात