पौड़ीःजिले में कोट ब्लॉक के कठूड गांव में एक गुलदार बंद पड़े खंडहर मकान में घुस गया. जिसे देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. गुलदार को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया. गुलदार की उम्र करीब 4 साल आंकी गई है.
पौड़ी जिले के रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि सोमवार देर शाम कठूड गांव में एक खंडहर मकान में गुलदार के घुसने की सूचना मिली थी. जिसपर उसी समय गुलदार को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया गया था. कड़ी मश्क्कत के बाद रात करीब 2 बजे गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम गुलदार को नागदेव रेंज लाई. जहां पशु चिकित्सकों की टीम गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. बताया जा रहा है गुलदार चोटिल होने के बाद अपने छिपने के लिए सुरक्षित स्थान खोज रहा था. गुलदार की उम्र करीब 4 साल आंकी गई है.