राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्लांटेशन से काटे गए खेर के पेड़, 10 लाख की लकड़ी सहित तीन गिरफ्तार - KHER WOOD

चित्तौड़गढ़ में वन विभाग की टीम ने खेर की लकड़ी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 10 लाख की लकड़ी जब्त की.

10 लाख की लकड़ी सहित तीन गिरफ्तार
10 लाख की लकड़ी सहित तीन गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 10 hours ago

चित्तौड़गढ़ :जिले में वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात घटियावली वन क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खेर की लकड़ी के साथ तीन लोगों को दबोच लिया. करीब आधा दर्जन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इन लोगों ने घटियावली प्लांटेशन में बड़े पैमाने पर खेर के पेड़ काट रखे थे. कटे हुए पेड़ों को एकत्र किया जा रहा था कि टीम ने धावा बोल दिया. टीम द्वारा अलग-अलग स्थान से करीब 6000 किलो लकड़ी पकड़ी गई, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है.

3 लोग गिरफ्तार : चित्तौड़गढ़ के रेंजर राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खेर के पेड़ काटे जाने की सूचनाएं मिल रही थीं. एक सप्ताह से खेर तस्करों की गतिविधियों को वॉच किया जा रहा था, लेकिन विभाग सरगना तक पहुंचना चाहता था. ऐसे में काफी इनफॉरमेशन कलेक्शन के बाद शनिवार रात करीब 11:00 बजे घटियावली प्लांटेशन पर धावा बोला गया, जहां 8 से 10 लोग खेर के कटे हुए पेड़ ट्रैक्टर ट्रॉली में भर रहे थे. मौके पर एक कार और 2 बाइक एस्कॉर्टिंग कर रही थीं. कुछ तस्कर मोटरसाइकिल और कार लेकर भाग निकले जो कि गांव में एक मकान के बाहर खड़ी मिलीं. टीम द्वारा खेर की लकड़ी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली, कार और दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर ली गईं. मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः जंगल से खैर की लकड़ी काटकर ले जाते गैंग को वन विभाग ने दबोचा

पूछताछ में इन लोगों से इनके सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो कार्रवाई के बाद से ही फरार है. आरोपियों से पूछताछ में अन्य स्थानों पर भी खेर के पेड़ काटकर जंगल में छुपाने की जानकारी मिली, जिसे आज सुबह जब्त किया गया. अब तक की पूछताछ में क्षेत्र के ही दो प्रमुख लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है. पकड़ी गई खेर की लकड़ी की कीमत 10 लाख रपए बताई गई है. उन्होंने बताया कि उक्त लकड़ी दिल्ली और आसपास के इंडस्ट्रीज एरिया पहुंचाई जानी थी. मूल रूप से यह कत्था बनाने के काम आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details