पौड़ी: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पूर्व सभासद ने वन विभाग कार्यालय के समीप सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया था. इस पर वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले की जांच भी की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
नगरपालिका क्षेत्र के वन विभाग के समीप हुए अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है. शिकायतकर्ता दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वार्ड 2 की पूर्व सभासद ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया था, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही थी. बिष्ट ने इस संबंध में राजस्व और वन विभाग से शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों विभागों ने मिलकर अतिक्रमण हटाया और सामान को भी जब्त कर लिया.