उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में पूर्व सभासद के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, सामान किया जब्त - ACTION ON ENCROACHMENT IN PAURI

पौड़ी में सरकारी भूमि पर पूर्व सभासद ने सरकारी जमीन पर किया अवैध कब्जा, प्रशासन ने लिया एक्शन

Action on encroachment in Pauri
पौड़ी में अतिक्रमण पर कार्रवाई (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 2:16 PM IST

पौड़ी: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पूर्व सभासद ने वन विभाग कार्यालय के समीप सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया था. इस पर वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले की जांच भी की जा रही है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

नगरपालिका क्षेत्र के वन विभाग के समीप हुए अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है. शिकायतकर्ता दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वार्ड 2 की पूर्व सभासद ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया था, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही थी. बिष्ट ने इस संबंध में राजस्व और वन विभाग से शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों विभागों ने मिलकर अतिक्रमण हटाया और सामान को भी जब्त कर लिया.

पौड़ी में पूर्व सभासद के अतिक्रमण पर चला पीला पंजा (VIDEO-ETV Bharat)

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि वन विभाग के समीप सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर भूमि को खाली करा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भूमि सरकार की है और वन विभाग के कब्जे में है, इसलिए किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं है. इसी के चलते इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details