रोहतासः बिहार के रोहतास में खुंखार तेंदुआ के देखे जाने के बाद वन विभाग पिछले मंगलवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. दूसरे दिन डालमिया नगर में देखे जाने के बाद पटना जू की टीम बुलाई गई. इसके बाद अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन 6 दिन बीत जाने जाने के बाद भी तेंदुआ को ट्रैप नहीं किया जा सका है. इसको लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
छठे दिन चला रेस्क्यू अभियानः ईटीवी भारत ने ' तेंदुआ पकड़ने की सभी तरकीब नाकाम, 5 दिन बाद भी नहीं मिली कामयाबी, अब पिंजरे में बकरी रखकर फंसाने की कोशिश.' शीर्षक के नाम से जब खबर चलाया था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. छठे दिन फिर से स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
10 ट्रैप कैमरे लगाए गएः वन विभाग की टीम के द्वारा बंद पड़े शुगर मिल में स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत जाल बिछाया गया है. ट्रैप केज में बकरी के बच्चे को रखा गया है. एक और ट्रैप केज को बढ़ा दिया गया है. 10 से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. पेड़, सुरंग सहित अलग-अलग जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं.
10 वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू में जुटीः रेंजर अभय कुमार के नेतृत्व में वनपाल अमित सहित 10 वन कर्मियों की टीमें बनाकर तकरीबन कई एकड़ में फैले बंद पड़े रोहतास उधोग समूह के चीनी मिल में अब रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि लोगों में डर इस तरह समा चुका है कि कब तेंदुआ का नाम सुनते ही लोग अपने घरों में दुबके जाते हैं. इसी बीच कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है.