पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के देवी नगर गांव में मक्का के खेत में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा मेंविदेशी शराब बरामद की गई है. नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर 46 कॉर्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें लगभग 440 लीटर शराब थी. वहीं पुलिस खेत मालिक राजू यादव की गिरफ्तारी लिए छापेमारी कर रही है.
439.95 लीटर विदेशी शराब जब्तःपुलिस का कहना है कि होली पर्व को लेकर या बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की देवी नगर गांव स्थित राजू यादव के मक्का खेत में शराब के दर्जनों कॉर्टन पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस बलों के साथ पहुंच कर कुल 46 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद कर थाना लाई गई, जिसे खोलने पर 439.95 लीटर विदेशी शराब पाया गया.