बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्कर के मंसूबों पर फिरा पानी, खेत में छुपाकर रखी गई शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी - foreign liquor seized in Purnea

Liquor Seized In Purnea: पूर्णिया में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है, जिसे बंगाल से लाकर खेत में छुपाकर रखा गया था. शराब जब्त करने के बाद पुलिस अब कारोबारी की तालश में जुटी है.

foreign liquor seized in Purnea
foreign liquor seized in Purnea

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 9:23 AM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के देवी नगर गांव में मक्का के खेत में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा मेंविदेशी शराब बरामद की गई है. नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर 46 कॉर्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें लगभग 440 लीटर शराब थी. वहीं पुलिस खेत मालिक राजू यादव की गिरफ्तारी लिए छापेमारी कर रही है.

439.95 लीटर विदेशी शराब जब्तःपुलिस का कहना है कि होली पर्व को लेकर या बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की देवी नगर गांव स्थित राजू यादव के मक्का खेत में शराब के दर्जनों कॉर्टन पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस बलों के साथ पहुंच कर कुल 46 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद कर थाना लाई गई, जिसे खोलने पर 439.95 लीटर विदेशी शराब पाया गया.

कारोबारी के खिलाफ मामला दर्जःथानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त विदेशी शराब में 750 एमएल और 180 एमएल की बोतलें शामिल हैं. शराब बंगाल से लाई गई थी. पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव निवासी मो. रसूल के विरुद्ध थाना कांड संख्या-136/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, उसे गिरफ्तार करने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

"होली पर्व को लेकर या बड़ी खेप तस्करी के लिए बंगाल से लाई गई थी. गुप्त सूचना के अधार पर शराब जब्त कर ली गई है. 46 कॉर्टन में 439.95 लीटर विदेशी शराब थी. तस्कर की गिरिफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है"- नवदीप कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः'सिर्फ दुकानें बंद हैं, शराब की होम डिलेवरी चालू है', प्रशांत किशोर ने नीतीश को दिया ये चैलेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details