शिमला:विदेशों से आयात हो रहे सेब से मार्केट में हिमाचली सेब की मांग घट गई है. भारत में विभिन्न देशों से आयात हो रहा सेब काफी सस्ता जिससे बागवानों को अच्छी कीमत नहीं मिल रही है. देश में ईरान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और चिली, यूएसए और ब्राजील आदि देशों से सबसे ज्यादा सेब आयात हुआ है. ईरान का सेब अवैध रूप से भारत पहुंच रहा है, जिसके चलते इसके दाम कम हैं.
पिछले साल 10 महीनों में आयात हुए विदेश सेब के आंकड़े को देखें तो 30 देशों से जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक 2 करोड़ पेटी करीब सेब आयात हुआ है. ऐसे में देश भर मे के बाजारों में विदेशों से करोड़ों पेटियां सेब पहुंचा है. जिस कारण सीए स्टोर में रखे हिमाचली सेब की मांग घट गई है, जिससे हिमाचली सेब की दाम लुढ़क गए हैं. ऐसे में बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इन देशों से आयात हुआ सबसे ज्यादा सेब
पिछले कुछ सालों विदेशों से लगातार भारी मात्रा से सेब देश की विभिन्न मंडियों में पहुंच रहा है. जो लोगों को हिमाचली सेब से सस्ती कीमत पर मिल रहा है. जिससे हिमाचली सेब को बाजार में कड़ी टक्कर मिल रही है. आंकड़े को देखें तो देश में ईरान,न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएसए, चिली व ब्राजील से सबसे अधिक सेब आयात हुआ है. इसमें ईरान से सेब अवैध रूप से भारत पहुंच रहा है. ईरान का सेब साफ्ता (साउथ एशियन फ्री ट्रेड एरिया) के चलते बिना शुल्क चुकाए अफगानिस्तान से होकर भारत पहुंच रहा है. जिस वजह से इस सेब के बाजार तक पहुंचने में कम खर्चा आ रहा है. जिस कारण हिमाचली सेब के बाजार में अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में विदेशों से भारी मात्रा में सस्ता सेब आयात होने से बागवानों को नुकसान होने का डर सता रहा है.
किस देश से पहुंचा कितना सेब