बहरोड़:दीपावली पर्व को देखते हुए सरकार ने 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' नाम से अभियान चला रखा है. इसी के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर बहरोड में जिलानी माता रोड पर एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर 500 किलो दूषित रसगुल्ले नष्ट कराए. मौके से एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए. इस कार्रवाई के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया. व्यापारी सतर्क हो गए.
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि मुखबिर से शिकायत मिली थी कि बहरोड में मिष्ठान भंडार पर मिठाइयों में मिलावट की जा रही है. इस पर टीम गठित करते हुए मिष्ठान भंडार के गोदाम पर कार्रवाई की गई. दुकान में मिले दूषित रसगुल्ले जेसीबी से गड्ढा खोद कर नष्ट कराए गए. मौके से घरेलू सलेंडर भी जब्त किए गए. इस कार्रवाई से खाद्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए.