राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बहरोड में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, 500 किलो दूषित रसगुल्ले कराए नष्ट

बहरोड में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 500 किलो दूषित रसगुल्ले नष्ट कराए. विभाग ने गैस सिलेंडर भी जब्त किए.

rasgullas  destroyed in Behror
बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 500 किलो दूषित रसगुल्ले कराए नष्ट (Photo ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

बहरोड़:दीपावली पर्व को देखते हुए सरकार ने 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' नाम से अभियान चला रखा है. इसी के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर बहरोड में जिलानी माता रोड पर एक मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर 500 किलो दूषित रसगुल्ले नष्ट कराए. मौके से एक दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए. इस कार्रवाई के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया. व्यापारी सतर्क हो गए.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि मुखबिर से शिकायत मिली थी कि बहरोड में मिष्ठान भंडार पर मिठाइयों में मिलावट की जा रही है. इस पर टीम गठित करते हुए मिष्ठान भंडार के गोदाम पर कार्रवाई की गई. दुकान में मिले दूषित रसगुल्ले जेसीबी से गड्ढा खोद कर नष्ट कराए गए. मौके से घरेलू सलेंडर भी जब्त किए गए. इस कार्रवाई से खाद्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए.

पढ़ें: शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, पनीर बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा, 200 किलो पनीर और 400 किलो दूध जब्त

आमजन भी दे सकता है सूचना:विभाग के अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 181 पर आमजन मिलावट करने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जा सकती है. ​सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details