खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी (ETV BHARAT) नई दिल्ली/गाजियाबाद :अगर आपके बच्चे भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक्सपायर्ड चॉकलेट बेचने वाले एक विक्रेता का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग ने इनके ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान नामी कंपनी के चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक, समेत कई प्रॉडक्ट्स बरामद किए हैं. यह मामला मोदीनगर क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके का बताया जा रहा है.
खाद्य सुरक्षा के अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि इस इलाके के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी कि भारी मात्रा में एक्सपायरी चॉकलेट्स बाजार में बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के यहां छापेमारी की गई. जहां पर मौके से भारी मात्रा में नामी कंपनी की एक्सपायरी चॉकलेट्स बरामद की गई. वहीं, डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि बिल के तहत सभी एक्सपायरी आइटम्स को कंपनी को वापस भेजने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :सावधान! कहीं आप भी ना हो जाएं क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग में ठगी के शिकार, महिला ने गंवाए 23.50 लाख
मीरा सिंह ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर से जानकारी मांगी गई है कि बिल द्वारा अब तक कितना एक्सपायरी प्रोडक्ट वापस किया गया है. इस पर डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक्सपायरी माल वापस भेजने के लिए कंपनी को अवगत कराया गया है. हालांकि, इस संबंध में जब कंपनी से जानकारी मांगी गई तो कंपनी ने किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया. गोदाम में भी कोल्ड ड्रिंक का एक्सपायरी स्टॉक मिला है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि अभी स्टॉक प्रोडक्ट की बाजार में क्या कीमत होगी, इसके बारे में अभी कुछ कहना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन ब्रांडेड नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी प्रोडक्ट काफी महंगे होंगे और इसकी कीमत 300 से 500 रुपये के बीच हो सकती है. खाद्य अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम एक्सपायरी सामान बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहेगी. इस मामले में सही साबित पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :कहीं आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा नारियल पानी? जानें किस तरह के लोगों को नहीं पीना चाहिए