दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी: दिवाली से पहले मिलावटखोरी पर कार्रवाई - RAIDS ON FOOD ESTABLISHMENTS

-खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी -शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना उद्देश्य -विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए

वीकेंड फ़ेस्टिवल को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग एक्शन मोड़ मे
वीकेंड फ़ेस्टिवल को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग एक्शन मोड़ मे (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 7:59 PM IST

नोएडा: नोएडा वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन के मोड में है. दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामारी कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के अबतक सौ से अधिक नमूने संग्रहित किया है.

दिवाली पर खाद्य सुरक्षा विभाग चौकसःगौतमबुद्ध नगर में डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही हैं. सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल कुमार गुप्ता की टीम द्वारा कासना स्थित नवी कलाकंद भंडार से कलाकंद का नमूना तथा अंजलि डेरी से पनीर का नमूना लिया गया. इसी टीम द्वारा बिलासपुर स्थित सुंदर सिंह की रसगुल्ला निर्माणशाला से रसगुल्ला का नमूना लिया गया, तथा लगभग 125 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट कराए गए.

वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की टीम ने हबीबपुर ग्रेटर नोएडा स्थित शोभित ट्रेडिंग कंपनी से सरसों के तेल का नमूना लेकर 50 टीन (लगभग 750 लीटर) सीज किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने रोजा जलालपुर ग्रेटर नोएडा स्थित गढ़वाल फ्रेश पनीर डेयरी से घी का नमूना एवं सेक्टर 45 नोएडा स्थित गुड्डू मावा एवं पनीर भंडार से पनीर का नमूना लिया. इस प्रकार अबतक सौ से अधिक नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर आगे भी इसी प्रकार से जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने हासिल करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन जगहों से पब्लिक द्वारा शिकायत की जा रही है,उन जगहों पर भी आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details