फरीदाबाद: हरियाणा के राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा. इस बारे में खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. राशन डिपुओं के संचालकों को भी इस बारे में व्यवस्था बनाने के आदेश जारी हुए हैं. हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं. ऐसे में नवंबर में वंचित रह गए लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपो में खाने का तेल मिलेगा.
राशन डीपो पर मिलेगा दोनों माह का तेल:इस बारे में मंत्री राजेश नागर ने जानकारी दी कि पीएम मोदी और नायब सैनी सरकार की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को राशन डिपो के जरिए राशन दिया जा रहा है. शिकायत मिल रही थी कि प्रदेश के कुछ जिलों में नवंबर महीने का राशन तेल नहीं मिला है, जबकि अब दिसंबर महीना भी शुरू हो गया है.
एनआईसी करेगी व्यवस्था: इस बारे में हैफेड और कनफेड को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह भरपूर मात्रा में प्रदेश के सभी राशन डिपो में तेल भिजवाएं. वहीं, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को भी इस व्यवस्था को बनवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. राशन डिपो संचालकों को दोनों महीनों की बायोमैट्रिक लोगों को करवाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए एनआईसी को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है.