हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Good News: हरियाणा में 31 दिसंबर तक राशन डिपो पर मिलेगा नवंबर-दिसंबर का तेल, नोटिफिकेशन जारी - HARYANA RATION DEPOTS

हरियाणा के राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक नवंबर और दिसंबर माह का तेल मिलेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Haryana ration depots
राशन डिपो पर मिलेगा नवंबर दिसंबर का तेल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 9:19 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा. इस बारे में खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. राशन डिपुओं के संचालकों को भी इस बारे में व्यवस्था बनाने के आदेश जारी हुए हैं. हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं. ऐसे में नवंबर में वंचित रह गए लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपो में खाने का तेल मिलेगा.

राशन डीपो पर मिलेगा दोनों माह का तेल:इस बारे में मंत्री राजेश नागर ने जानकारी दी कि पीएम मोदी और नायब सैनी सरकार की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को राशन डिपो के जरिए राशन दिया जा रहा है. शिकायत मिल रही थी कि प्रदेश के कुछ जिलों में नवंबर महीने का राशन तेल नहीं मिला है, जबकि अब दिसंबर महीना भी शुरू हो गया है.

एनआईसी करेगी व्यवस्था: इस बारे में हैफेड और कनफेड को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह भरपूर मात्रा में प्रदेश के सभी राशन डिपो में तेल भिजवाएं. वहीं, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को भी इस व्यवस्था को बनवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. राशन डिपो संचालकों को दोनों महीनों की बायोमैट्रिक लोगों को करवाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए एनआईसी को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है.

मंत्री ने दिए खास निर्देश: आगे मंत्री राजेश नागर ने बताया कि पूरे प्रदेश में राशन व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. कहीं से भी किसी भी प्रकार की शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. किन्हीं कारणों से नवंबर महीने में कुछ जिलों के कई राशन डिपो पर फोर्टिफाइड सरसों, सूरजमुखी का तेल लाभान्वितों को नहीं पहुंच पाया था, जिसकी जानकारी मिलने पर विभाग के आला अधिकारियों को इस बारे में लाभान्वितों के लिए व्यवस्था बनाने के लिए कहा है.

लाखों लोगों को मिलेगा:ऐसे में अब विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही डिपो होल्डरों को भी निर्देश जारी किए हैं कि जहां भी नवंबर महीने का तेल नहीं मिला है, वहां नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों का तेल दिया जाएगा. इससे लाखों की संख्या में उन लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें राशन डिपो से राशन मिलता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के राशनकार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज, अब दो टाइम खुलेंगे राशन डीपो, सीसीटीवी से भी की जाएगी निगरानी

Last Updated : Dec 6, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details