ETV Bharat / state

परदेशी दुल्हन से शादी करना हरियाणा के युवक को पड़ा भारी, लड़की वालों ने की मारपीट, 30 हजार कैश भी लूटा - YOUTH ROBBED IN BIHAR

Youth Robbed In Bihar: हिसार के जुगलान गांव के युवक से बिहार में शादी के नाम पर लूट का मामला सामने आया है.

Youth Robbed In Bihar
Youth Robbed In Bihar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

हिसार: जुगलान गांव निवासी हंसराज से बिहार में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. हंसराज के भाई कुलदीप ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी बिहार के मधेपुरा के लक्ष्मीपुर गांव में हुई. बिचौलिए पवन मंडल के कहने पर उनसे अपने भाई हंसराज की शादी बिहार के त्रिवेणीगंज में रहने वाली लड़की से फिक्स कर दी और लड़की के कपड़े और जेवरात के लिए 91 हजार 600 रुपये दे दिए.

हरियाणा के युवक से बिहार में लूट: शादी का समय तय होने के बाद कुलदीप अपने भाई हंसराज के साथ लड़की के घर पहुंचा. कुलदीप के मुताबिक शादी के बाद वो बिहार के त्रिवेणीगंज से हिसार के लिए चल दिए. लड़की के परिजनों ने दूल्हे-दुल्हन को कार में बैठाया और खुद वो अलग-अलग बाइक पर बैठकर उनके साथ चल दिए. रास्ते में सुनसान जगह पर दुल्हन के परिजनों ने कुलदीप और हंसराज पर हमला कर दिया. दोनों को पिस्तौल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.

परदेसी दुल्हन के चक्कर में हरियाणा के युवक से लूट, देखें वीडियो (Etv Bharat)

शादी के नाम पर 98 हजार लूटे: कुलदीप के मुताबिक परिजन दुल्हन को भी अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया. कुलदीप के मुताबिक बिहार पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. कुलदीप ने आरोपियों को गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग की है. कुलदीप ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले लड़की के परिवार वालों ने (लड़की की मां का इलाज कहने की बात कहकर) उससे कुछ पैसे भी लिए थे.

ये भी पढ़ें- हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 11 गिरफ्तार - HERBAL MEDICINES FRAUD

ये भी पढ़ें- यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक - YAMUNANAGAR GANG RAPE

हिसार: जुगलान गांव निवासी हंसराज से बिहार में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. हंसराज के भाई कुलदीप ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी बिहार के मधेपुरा के लक्ष्मीपुर गांव में हुई. बिचौलिए पवन मंडल के कहने पर उनसे अपने भाई हंसराज की शादी बिहार के त्रिवेणीगंज में रहने वाली लड़की से फिक्स कर दी और लड़की के कपड़े और जेवरात के लिए 91 हजार 600 रुपये दे दिए.

हरियाणा के युवक से बिहार में लूट: शादी का समय तय होने के बाद कुलदीप अपने भाई हंसराज के साथ लड़की के घर पहुंचा. कुलदीप के मुताबिक शादी के बाद वो बिहार के त्रिवेणीगंज से हिसार के लिए चल दिए. लड़की के परिजनों ने दूल्हे-दुल्हन को कार में बैठाया और खुद वो अलग-अलग बाइक पर बैठकर उनके साथ चल दिए. रास्ते में सुनसान जगह पर दुल्हन के परिजनों ने कुलदीप और हंसराज पर हमला कर दिया. दोनों को पिस्तौल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.

परदेसी दुल्हन के चक्कर में हरियाणा के युवक से लूट, देखें वीडियो (Etv Bharat)

शादी के नाम पर 98 हजार लूटे: कुलदीप के मुताबिक परिजन दुल्हन को भी अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद कुलदीप ने बिहार के जदिया पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया. कुलदीप के मुताबिक बिहार पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. कुलदीप ने आरोपियों को गिरफ्तारी और इंसाफ की मांग की है. कुलदीप ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले लड़की के परिवार वालों ने (लड़की की मां का इलाज कहने की बात कहकर) उससे कुछ पैसे भी लिए थे.

ये भी पढ़ें- हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 युवतियों समेत 11 गिरफ्तार - HERBAL MEDICINES FRAUD

ये भी पढ़ें- यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक - YAMUNANAGAR GANG RAPE

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.