राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरहदी जिले श्रीगंगानगर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई शून्य

श्रीगंगानगर में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी घट गई जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कोहरे से जनजीवन प्रभावित
कोहरे से जनजीवन प्रभावित (फोटो ईटीवी भारत श्रीगंगानगर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

श्रीगंगानगर. जिले में आज सुबह से ही घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कोहरे के कारण दृश्यता पूरी तरह से शून्य हो गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. मौसम विभाग ने 15 नवंबर के बाद से कोहरे का अलर्ट जारी किया था, और आज यह पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ.

यातायात पर दिखा भारी असर :कोहरे की वजह से 5 मीटर से आगे कुछ भी देख पाना संभव नहीं हो रहा है. वाहन चालक हेडलाइट्स ऑन कर बेहद धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार और संख्या दोनों में कमी आई है. बसों और ट्रेनों के संचालन में भी देरी दर्ज की गई है. आज सुबह हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से तकरीबन 40 मिनट देरी से रवाना हुई. श्रीगंगानगर संगरिया मार्ग पर चलने वाली बसें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

पढ़ें: मौसम विभाग का अलर्ट: जल्द पड़ने वाली है कड़कड़ाती ठंड, बारिश के साथ पड़ेगा कोहरा

तापमान और फसलों पर प्रभाव : बीती रात श्रीगंगानगर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है. हालांकि, घने कोहरे से किसानों को राहत मिली है. उनका मानना है कि इस स्थिति से गेहूं और सरसों की फसलों को लाभ होगा, और किन्नू में मिठास बढ़ने की उम्मीद है.

सर्दी बढ़ने से बढ़ेंगे मरीज :पिछले तीन दिनों में मौसम में आए बदलाव ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है. चिकित्सकों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सर्दी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है, क्योंकि मौसमी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है. घने कोहरे के कारण सावधानी बरतना अनिवार्य हो गया है, और स्थानीय प्रशासन लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details