ETV Bharat / state

इंफेक्शन के चलते विधायक कालीचरण सराफ एसएमएस अस्पताल में भर्ती

मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को इन्फेक्शन के चलते एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Kalicharan Saraf Admitted to SMS
कालीचरण सराफ एसएमएस अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की तबीयत नासाज होने के चलते उन्हें राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीते दिन देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.

उनका कहना है कि मल्टीप्ल डिजीज और इन्फेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उन्हें अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. कल देर रात अचानक चक्कर आने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया था. पिछली बीजेपी सरकार में कालीचरण सराफ चिकित्सा मंत्री भी रह चुके हैं. सराफ को वर्तमान बीजेपी सरकार में राजस्थान विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

मेडिकल बोर्ड का गठन: कालीचरण सराफ के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया है. इसमें 6 चिकित्सकों को शामिल किया गया है जिसमें डॉक्टर संदीप माथुर, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, डॉक्टर दिनेश खंडेलवाल, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा, डॉ राकेश गुप्ता और डॉक्टर शैलेश दिक्षित शामिल हैं. विधायक के इलाज के लिए बनाया गया यह मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखेगा.

जयपुर: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की तबीयत नासाज होने के चलते उन्हें राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीते दिन देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.

उनका कहना है कि मल्टीप्ल डिजीज और इन्फेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल उन्हें अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है. कल देर रात अचानक चक्कर आने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया था. पिछली बीजेपी सरकार में कालीचरण सराफ चिकित्सा मंत्री भी रह चुके हैं. सराफ को वर्तमान बीजेपी सरकार में राजस्थान विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल ने कालीचरण सराफ को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

मेडिकल बोर्ड का गठन: कालीचरण सराफ के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर एक मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया है. इसमें 6 चिकित्सकों को शामिल किया गया है जिसमें डॉक्टर संदीप माथुर, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, डॉक्टर दिनेश खंडेलवाल, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा, डॉ राकेश गुप्ता और डॉक्टर शैलेश दिक्षित शामिल हैं. विधायक के इलाज के लिए बनाया गया यह मेडिकल बोर्ड लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.