लखनऊ:पिछले कई दिनों से पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया थे और ठंड में वृद्धि हुई है. सुबह-शाम के समय ठंड का असर ज्यादा दिखने लगा है और लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आगामी तीन से चार दिनों के अंदर अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में कुछ कमी होगी.
वहीं, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा. दिन में धूप निकली तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी. मुख्यतय आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.