उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ठंड के साथ कोहरे का अटैक, अयोध्या सबसे ठंडा जिला, 9 डिग्री से. रहा पारा

WEATHER FORECAST : अगले तीन से चार दिनों में तापमान में होगी मामूली वृद्धि. ठंड से होगी राहत.

यूपी वेदर रिपोर्ट.
यूपी वेदर रिपोर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:23 AM IST

लखनऊ:पिछले कई दिनों से पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो गया थे और ठंड में वृद्धि हुई है. सुबह-शाम के समय ठंड का असर ज्यादा दिखने लगा है और लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आगामी तीन से चार दिनों के अंदर अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में कुछ कमी होगी.

वहीं, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा छाया रहा. दिन में धूप निकली तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी. मुख्यतय आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अयोध्या सबसे ठंडा जिला:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की होगी वृद्धि :मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले 4 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 1 दिसंबर से घने कोहरे और ठिठुरन का डबल अटैक, अलर्ट जारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details