दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, लोगों ने 'जंगल सफारी' का लिया आनंद

Flower exhibition in Noida: नोएडा में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान लोगों ने यहां आयोजित जंगल सफाई का भरपूर आनंद लिया.

Flower exhibition in Noida
Flower exhibition in Noida

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 7:34 AM IST

ईशा, केयरटेकर

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ. इस फ्लावर शो के दौरान करीब 100 प्रकार के फूलों की प्रजाति से बने राम मंदिर के मॉडल को लोगों ने काफी सराहा. वहीं फ्लावर शो में जंगल सफारी को भी लोगों ने काफी पसंद किया. यहां जंगल सफारी में वेस्ट मटेरियल से बने जानवरों की आकृति के साथ प्रकृति से जुड़ी तमाम चीजें प्रदर्शित की गई थी. जंगल सफारी खासकर बच्चों को काफी पसंद आया, जहां डायनासोर के साथ अन्य जंगली जानवर की आकृति प्रदर्शित की गई थी, जिनकी लोग तस्वीरें खींचते नजर आए.

w

फ्लावर शो में लोगों ने तमाम फूलों की प्रजातियों को देखा और जाना. इस दौरान यहां मेटल के अलावा अन्य चीजों से भी जानवार और पक्षी बनाए गए थे, जिन्हें देखकर लोगों ने काफी सराहना की. इस बारे में केयरटेकर ईशा ने बताया कि नोएडा में एक बड़े स्तर पर पार्क बनाने की प्रक्रिया चल रही है. यह पार्क रात में भी लोगों के लिए खुला रहेगा. फ्लावर शो में आयोजित जंगल सफारी को लोगों ने काफी पसंद किया.

w

यह भी पढ़ें-विमेंस डे से पहले DMRC करेगा महिलाओं के लिए लाइव आर्ट वर्क प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि इस पार्क के माध्यम से हम लोगों को प्रकृति से जोड़ना चाहते हैं. पार्क में आने वाले लोगों ने हमसे पशु-पक्षियों के संबंध में काफी जानकारी ली. हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण और विलुप्त होते पशु पक्षियों को बचाने के लिए प्रयास किए जाएं.

यह भी पढ़ें-नोएडा स्टेडियम की पुष्प प्रदर्शनी में राम मंदिर का माॅडल बना आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details