ETV Bharat / state

दिल्ली में बस में लोगों को बैठाकर उनसे लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - FIVE MISCREANTS ARRESTED IN DELHI

-आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद. -सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान.

लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार
लूट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: बस में पैसेंजर बिठाकर उनके साथ लूट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटा गया सामान, लूट में इस्तेमाल बस व सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया है. डीसीपी राकेश पवारिया ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान उमर, सोहेल, सुमेर, सोनू और आरिफ के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया, 24 नवंबर की शाम बस में बिठाकर लूट किए जाने की शिकायत मिली थी. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें आनंद विहार से बस में बैठाया गया, लेकिन रास्ते में चाकू की नोंक पर सामान लूट लिया गया. बस से कूद कर किसी तरह उन्होंने जान बचाई. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने बस के रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही आरोपियों की तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनसे पांच हजार छह सौ रुपये नकद भी बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अब बस मालिक का पता लगा रही है.

मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश: उधर नोएडा में सेक्टर 62 के पास से बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने ऑटो वाले की मदद से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए. इसके बाद उन्होंने सेक्टर 58 थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ित ऑटो चालक को ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली: बस में पैसेंजर बिठाकर उनके साथ लूट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटा गया सामान, लूट में इस्तेमाल बस व सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया है. डीसीपी राकेश पवारिया ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान उमर, सोहेल, सुमेर, सोनू और आरिफ के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया, 24 नवंबर की शाम बस में बिठाकर लूट किए जाने की शिकायत मिली थी. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें आनंद विहार से बस में बैठाया गया, लेकिन रास्ते में चाकू की नोंक पर सामान लूट लिया गया. बस से कूद कर किसी तरह उन्होंने जान बचाई. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने बस के रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही आरोपियों की तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनसे पांच हजार छह सौ रुपये नकद भी बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अब बस मालिक का पता लगा रही है.

मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश: उधर नोएडा में सेक्टर 62 के पास से बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने ऑटो वाले की मदद से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए. इसके बाद उन्होंने सेक्टर 58 थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ित ऑटो चालक को ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- हथियार लहराते हुए वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस ने साथी के साथ आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.